आज का पंचांगः सोमवार और मासिक शिवरात्रि का बन रहा शुभ संयोग, जानिए शुभ मुहूर्त-राहुकाल

Aaj Ka Panchang: आज मासिक शिवरात्रि है. सोमवार और मासिक शिव रात्रि का संयोग बहुत शुभ योग है. आज मंगल मेष में आ रहे हैं,  मंगल पर शनि की दृष्टि पड़ रही है. शनि भी हैं अपने घर में और हैं शक्ति संपन्न और मंगल भी आ गए हैं अपने घर.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2022, 07:47 PM IST
  • जानिए आज का पंचांग
  • जानें आज का राहुकाल
आज का पंचांगः सोमवार और मासिक शिवरात्रि का बन रहा शुभ संयोग, जानिए शुभ मुहूर्त-राहुकाल

नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang: आज मासिक शिवरात्रि है. सोमवार और मासिक शिव रात्रि का संयोग बहुत शुभ योग है. आज मंगल मेष में आ रहे हैं,  मंगल पर शनि की दृष्टि पड़ रही है. शनि भी हैं अपने घर में और हैं शक्ति संपन्न और मंगल भी आ गए हैं अपने घर. 

मासिक शिवरात्रि पर व्रत का है बड़ा महत्व
हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, प्रत्येक महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि इस दिन व्रत करने से व्यक्ति का हर मुश्किल काम आसान हो जाता है. मासिक त्योहारों में शिवरात्रि का व्रत और पूजन का बहुत महत्व होता है.

यह भी पढ़िएः Weekly Horoscope: इस राशि का बढ़ेगा बैंक बैलेंस, जानिए कैसा है आपका साप्ताहिक राशिफल

आज का पंचांग
आषाढ़ - कृष्ण पक्ष - चतुर्दशी तिथि - सोमवार
नक्षत्र - रोहिणी नक्षत्र 
महत्वपूर्ण योग - शूल योग 
चंद्रमा का वृषभ के उपरांत मिथुन राशि पर संचरण

यह भी पढ़िएः सूर्य के इस मंत्र से पूरी होगी आपकी मनोकामना, इस तरह करना होगा उच्चारण

आज का शुभ मुहूर्त - 12.03 बजे से 12.56 बजे तक
राहु काल - 07.27 बजे से 09.08 बजे तक

गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
भोजपत्र में चांदी के दो टुकड़े या गोली को लपेटकर शुभ मुहूर्त में माता लक्ष्मी के समक्ष अर्पित करें. और आज सायंकाल से पहले उसे वहां से उठाकर एक गोली या टुकड़ा पर्स में और दूसरा तिजोरी में रख दें. यह धन लाभ और मनोकामना की पूर्ति का अचूक उपाय है.

यह भी पढ़िएः सपने में खुद को नहाते हुए है देखा, तो आप पड़ सकते हैं गंभीर रूप से बीमार, जानिए इसका ज्योतिष शास्त्र

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़