नई दिल्ली: Jyotish Upay ज्योतिष शास्त्र में लोगों के जीवन में चल रही कई तरह की परेशानियों के उपाय बताए गए हैं. शास्त्रों में तरह-तरह की समस्याओं के निदान के तरीके भी बताए गए हैं. क्या आपके साथ कुछ ऐसा हो रहा है, जिसे लेकर मन में कई सारे सवाल उठ रहे हैं. ज़ी हिन्दुस्तान पर ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब आपको दे देते हैं.
शादी के कई सालों बाद भी नहीं मिल रहा संतान सुख?
ज़ी हिन्दुस्तान के व्हाट्सऐप पर आए सवालों की कड़ी में गाजियाबाद से शांभवी गुप्ता लिखती हैं कि उनकी शादी के पांच साल से उपर हो गये हैं, लेकिन संतान उत्पन्न को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आधुनिक चिकित्सा से उपचार करा रही हूं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता दिख रहा है. क्या करें, कोई उपाय बताएं.
जवाब- किसी भी शुक्ल पक्ष में अष्टमी के दिन शुभ मुहूर्त में गाय और बछड़े की एक चांदी की प्रतिमा पश्चिम- दक्षिण पश्चिम कोने में रख दीजिए. उसे इतनी ऊंचाई पर जरूर रखें कि आपकी नजर उसपर हमेशा पड़ती रहे. पूजा-पाठ के पश्चात उस प्रतिमा का एक बार स्पर्श जरूर कर लें और माता लक्ष्मी से संतान की कामना करें. यह एक कारगर टोटका है, जिस घर में गाय और बछड़े की चांदी की प्रतिमा होती है. उस घर में परिवार खुशहाल रहता है और उस घर में संतान की किलकारी जल्द गुंजती है. यह उपाय करके देखिए.
कुछ दिनों से लोग आपको कर रहे हैं इग्नोर? जानिए वजह
इसी कड़ी में सहारनपुर से धर्मेंद्र बैरागी लिखते हैं कि पिछले कुछ दिनों से लोगों ने उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया है. घर, परिवार या कार्यस्थल हो सभी जगहों पर उनकी क्रेडिबिलिटी छीन जा रही है. काम भरपूर कर रहे हैं. फिर भी ऐसा हाल है. जिससे मुझे गुस्सा भी आ जाता है. क्या करें, कोई उपाय बताएं.
जवाब- कुंडली में सूर्य और मंगल के परिवर्तन से जीवन में ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होती है. आपको अपने कार्य का क्रेडिट नहीं कोई दे पाता और आप अंदर ही अंदर उन्माद के शिकार होने लगते हैं. एक सरल उपाय बता रहा हूं. सूर्य के पॉजिटिव होते ही दशा बदल जायेगी और मंगल अपने आप ठीक हो जाएगा, एक उपाय बता रहा हूं. ताम्बे के पात्र में जल लेकर उसमें गुड़ और दो लाल पुष्प की पंखुड़ियां डालकर सूर्य को अर्ध्य दीजिए और लाल चंदन को ताम्बे के प्लेट में रखकर अनामिका अंगुली से खुद को तिलक कीजिए. ऐसा लगाातर करन से सूर्य आपका ठीक हो जाएगा. आप महसूस करेंगे कि आपको अपने कार्य की क्रेडिबिलिटी मिलने लगेगी.
शारीरिक काम करने पर बहुत तेज हो जाती है धड़कन?
ग्वालियर से संजय सारस्वत लिखते हैं कि हाल के दिनों के उनकी सांसे बहुत तेज फूलने लगती है. जरा भी कोई शारीरिक काम करना पड़ जाए तो हृदय की धड़कन बहुत तेज जो जाती है. कैसे इसे नियंत्रत करें.
जवाब- अपान वायु मुद्रा का प्रतिदिन आप अभ्यास करें. यह हृदय रोग के लिए बहुत ही कारगर मुद्रा है. नियमित तौर पर आज इस मुद्रा का अभ्यास करें. शारीरिक एक्टिविटी कम होने से भी ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. अपान वायु मुद्रा से आपको बहुत लाभ मिलेगा. इस मुद्रा का अभ्यास करके देखिए.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़िए- रुद्राक्ष पहनते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, इन बातों का रखें विशेष ध्यान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.