नई दिल्ली: पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी होती है. इस साल सफला एकादशी 26 दिसंबर 2024 को है. इसी के साथ सफला एकादशी साल की आखिरी एकादशी है. एकादशी के दिन व्रत रखने और पूजा-पाठ करने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. एकादशी के दिन व्रत करने और भगवान विष्णु का ध्यान करने से जीवन की सारी बाधाएं और परेशानियां दूर होती है. अगर आप एकादशी का व्रत नहीं रखते हैं ऐसे में आप सफला एकादशी के दिन ये काम करें आपको एकादशी व्रत जितना लाभ मिलेगा. आइए पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास से जानते हैं एकादशी के दिन क्या करना है.
खीर का भोग
सफला एकादशी पर यदि आप व्रत नहीं कर सकते तो भी विधि विधान के साथ आप भगवान विष्णू की पूजा करें. ऐसा करने से भी भगवान विष्णु की कृपा आपको प्राप्त होती है. सफला एकादशी के दिन आप सुबह स्नान करके भगवान विष्णु की पूजा करें और भगवान को खीर का भोग लगाना चाहिए और उसमें तुलसी का पत्ता भी जरूर डालें. ऐसा करने से भगवान विष्णू आपसे प्रसन्न होंगे. ध्यान रखें आपने बेशक व्रत नहीं किया है लेकिन इस दिन आप चावल और नॉनवेज फूड्स का सेवन न करें.
तुलसी का पौधा लगाना
कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास के अनुसार अगर एकादशी का व्रत नहीं रखते हैं तो कि सफला एकादशी के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाने लगाएं. इस दिन घर के उत्तर या पूर्व या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं. पौधा लगाने से जीवन में धन समृद्धि में वृद्धि होती है.
पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
भले ही आप एकादशी का व्रत नहीं रख सकते हैं लेकिन आप शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु की पूजा करें. एकादशी पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 12 से सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इस समय आप भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.