नई दिल्ली, Sawan 2024: इस बार सावन 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. जैसा की आप सब जानते है कि सावन का महिना भगवान शिव शंकर को सबसे प्रिय होता है. सावन के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक महादेव के भक्तों के लिए यह त्यौहार होता है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेकर अपने अपने स्थान के निकट शिव मंदिर पर चढाते हैं. इस साल सावन 22 जुलाई से लेकर 19 अगस्त यानी कि रक्षाबंधन के दिन तक है. सावन का पावन महीना महादेव को तो समर्पित है ही, साथ ही भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतिक रक्षा बंधन और सुहागिन महिलाओं का प्रमुख पर्व हरियाली तीज भी इसी माह में होता है. इस माह के शुरू होते ही कई व्रत और त्योहारों की भी शुरुआत हो जाती है. आइए जानते हैं विस्तार से...
हर मनोकामना होगी पूरी
सावन के पावन महीने में भगवान शंकर की सच्चे मन और विधि विधान से पूजा पाठ करने से भक्तों की हर के मनोकामना पोरी होती है. भोले बाबा दिन खोलकर और छप्पर फाड़कर अपने भक्तों को प्यार लुटाते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना करने से लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है. इस महीने में लाखों में संख्या में भक्त कांवड़ भी लाते हैं.
सावन में पड़ने वाले व्रत और त्योहार
इस बार सावन की ख़ास बात ये है कि इसकी शुरुवात सोमवार 22 जुलाई से लेकर 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन पर समाप्त हो रही है. इस सावन के महीने में कुल 15 व्रत पड़ रहे हैं. आइए जानते हैं किस दिन कौन सा व्रत है. 22 जुलाई 2024 क सावन का पहला दिन है और इस दिन पहले सोमवार का व्रत पड़ रहा है. इसके अगले दिन यानी कि 23 जुलाई मंगलवार को पहला मंगला गौरी व्रत है. तो वहीं 24 जुलाई 2024, बुधवार को गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत है. इसके अलावा 27 जुलाई 2024, शनिवार को कालाष्टमी का व्रत है, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी है. 29 जुलाई 2024, सोमवार को दूसरा सावन सोमवार व्रत है. 30 जुलाई 2024, मंगलवार को दूसरा मंगला गौरी व्रत और 31 जुलाई 2024, बुधवार को कामिका एकादशी का व्रत है.
देखें अगस्त में व्रत की लिस्ट
05 अगस्त 2024, सोमवार को तीसरा सावन सोमवार व्रत
06 अगस्त 2024, मंगलवार को तीसरा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
07 अगस्त हरियाली तीज
08 अगस्त, 2024, गुरुवार को विनायक चतुर्थी
09 अगस्त 2024, शुक्रवार को नाग पंचमी
12 अगस्त 2024, सोमवार को चौथा सावन सोमवार व्रत
13 अगस्त 2024, मंगलवार को चौथा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
16 अगस्त, 2024, शुक्रवार को पुत्रदा एकादशी
19 अगस्त 2024, सोमवार को रक्षा बंधन, पांचवां सावन सोमवार व्रत, सावन समाप्त
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.