नई दिल्ली: Jharia Vidhan Sabha chunav 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज शनिवार 23 नवंबर 2024 को जारी होने वाले है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है. इसके बाद से ही सीधा रुझान आने भी शुरु हो गए हैं. बता दें कि प्रदेश की बहुचर्चित झरिया विधानसभा सीट से एक ही परिवार की दो बहुओं के बीच मुकाबला है. इस सीट में भाजपा ने रागिनी सिंह को मैदान में उतारा है तो वहीं उनका मुकाबला कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह के साथ है.
आगे कौन?
भाजपा की रागिनी सिंह ने 14533 वोटों से जीत हासिल कर ली है. वह शुरु से ही इस सीट से बढ़त बनाए हुई थीं. विधानसभा चुनाव में उन्हें कुल 87368 वोट मिले.