नई दिल्लीः Himachal Pradesh Political Crisis Live News: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद जारी उठापठक के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है. पूरे पांच साल कांग्रेस की सरकार चलेगी. हमारे पास बहुमत है. बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया था कि सीएम सुकविंदर सिंह सुक्खू ने इस्तीफा दे दिया है.
इससे पहले हिमाचल सरकार में लोक निर्माण मंत्री रहे विक्रमादित्य सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस सरकार में नहीं रहूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि सरकार हर हाल में बचे. इसके अलावा सदन में हंगामे को देखते हुए विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर सहित 15 अन्य सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो विपक्ष के नेता सदन के अंदर नारेबाजी कर रहे हैं.