नई दिल्ली: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जैसे ही वह एक मुश्किल से निकलते हैं, उनकी जिंदगी में एक नई मुसीबत आकर खड़ी हो जाती है. पिछले ही दिनों वह कोबरा कांड में फंस गए थे. इसके चलते पुलिस ने कई बार उनसे पूछताछ की. वहीं, अब एल्विश की जिंदगी में एक प्रॉब्लम की एंट्री हो गई है. अब यूट्यूबर के खिलाफ वाराणसी में शिकायत दर्ज करवा दी गई है. चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला.
जानिए क्या है मामला
बताया जा रहा है कि एल्विश यादव पर आरोप है कि उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर कथित तौर पर तस्वीरें क्लिक की थीं. अब इसी के चलते उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है. एल्विश के खिलाफ यह केस वाराणसी सेशन कोर्ट के वकील प्रतीक कुमार सिंह ने दर्ज कराई है. वकील ने दावा किया है कि यूट्यूबर ने वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो क्लिक कराई है.
वकील ने की एक्शन की मांग
अब इस शिकायत के बाद से ही कथित तौर पर पक्षपात करने पर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं. बता दें कि मंदिर परिसर में कैमरे और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना वर्जित है. ऐसे में वकील सिंह ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में एल्विश के खिलाफ एक्शन लेने का अनुरोध किया है.
मार्च में गिरफ्तार हुए थे एल्विश
गौरतलब है कि इसी साल मार्च में नोएडा पुलिस ने पार्टीज में सांप का जहर इस्तेमाल करने के मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था. एल्विश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत आपराधिक साजिश रचने के तहत मामला दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor कब बनेंगी शिखर पहाड़िया की दुल्हानिया, बताया वेडिंग प्लान