Pathaan में डायलॉग से लेकर गानों में बदलाव, 'बेशर्म रंग' पर भी चढ़ेगा शर्म का पर्दा!

शाहरुख खान की Pathaan सेंसर बोर्ड की बलि चढ़ ही गई. लोगों के विवाद और कड़े विरोध की वजह से फिल्म में ढेरों बदलाव किए गए ना केवल सीन्स बल्कि डायलॉग्स को भी काटा गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 5, 2023, 12:52 PM IST
  • शाहरुख खान की फिल्म का विरोध
  • सेंसरबोर्ड ने दिया लोगों का साथ
Pathaan में डायलॉग से लेकर गानों में बदलाव, 'बेशर्म रंग' पर भी चढ़ेगा शर्म का पर्दा!

नई दिल्ली: शाहरुख खान की 'पठान' को लेकर जारी विवाद के बीच आम जनता के लिए राहत की खबर है. सेंसर बोर्ड ने जनता को ध्यान में रखते हुए पठान में कुछ अहम बदलाव किए हैं. फिल्म को लेकर विवाद था कि ये आम जनता की भावनाओं को आहत कर रही है. ऐसे में गाने और फिल्म में बहुत से बदलाव किए गए हैं.

गानों से हटाया गया दीपिका को

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बेशर्म रंग' में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं. गाने से दीपिका पादुकोण के क्लोज अप शॉट्स हटाए गए हैं. बहुत तंग किया लिरिक्स के साथ दिखाए गए सेशुअस विजुअल्स को हटाकर दूसरे विजुअल लगाए गए हैं. इसके अलावा दीापिका पादुकोण के साइड पोज को भी हटाया गया है.

डायलॉग्स पर चली कैंची

अभी भी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि भगवा बिकनी के शॉट हटाए जाएंगे या नहीं. वहीं फिल्म में कई ऐसे डायलॉग्स थे जिन पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलाई गई है. 'पठान' में 13 जगह 'PMO' का इस्तेमाल था जिसे बदला गया है. प्रधानमंत्री की जगह 'प्रेसिडेंट या मंत्री' किया गया है.

मुश्किल से मिली रेटिंग

कहानी में RAW को बदलकर 'हमारे' इस्तेमाल किया गया है. वहीं स्कॉच की जगह ड्रिंक कहा जाएगा. 'पठान' में 'अशोक चक्र' की जगह 'वीर पुरस्कार' और 'एक्स केजीबी' की जगह 'एक्स एसबीयू' और 'मिसेज भारतमाता' की जगह 'हमारी भारतमाता' भी किए जाने की रिपोर्ट्स सामने आई हैं. फिल्म में 'ब्लैक प्रिजन रशिया' में से 'रूस' का नाम हटा दिया गया है. इतने सारे बदलावों के बाद फिल्म को U/A रेटिंग दी गई है.

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Live Updates: अर्चना के झगड़े ने बिगाड़ा एमसी स्टेन का मूड, घर में तोड़फोड़ से गुस्सा हुए बिग बॉस 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़