'लुक हूज टॉकिंग' की स्टार क्रर्स्टी एले का हुआ निधन, कैंसर से पीड़ित थीं एक्ट्रेस

kirstie alley passed away: 'लुक हूज टॉकिंग' (Look Whos Talking) जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री क्रर्स्टी एले (kirstie alley) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 6, 2022, 11:43 AM IST
  • कैंसर से पीड़ित थीं क्रर्स्टी एले
  • 71 साल की उम्र में एक्ट्रेस का हुआ निधन
'लुक हूज टॉकिंग' की स्टार क्रर्स्टी एले का हुआ निधन, कैंसर से पीड़ित थीं एक्ट्रेस

नई दिल्ली: kirstie alley passed away: टेलीविजन और हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री क्रर्स्टी एले (kirstie alley) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. वह कैंसर से जंग लड़ रही थीं. एले को टीवी के कॉमेडी शो 'चीयर्स' (cheers) से पहचान मिली थी. उन्होंने फिल्म 'लुक हूज टॉकिंग' (Look Whos Talking) और 'स्टार ट्रेक सेकेण्ड' में लीड रोल किया था. एले की मौत की पुष्टि उनके दोनों बच्चों ट्रू स्टीवेन्सन और लिली पार्कर स्टीवेन्सन ने की थी. 

परिवार ने की पुष्टी

परिवान ने एक बयान में कहा कि 'हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमारी मां का कैंसर से निधन हो गया है. हाल में उनके कैंसर को डायग्नोज किया गया था. वह अपने परिवार के साथ थीं. एक्ट्रेस के अलावा वह अद्भुत माँ और दादी थीं.' उनके बच्चों ने बताया, एली का इलाज फ्लोरिडा के मोफिट कैंसर सेंटर में चल रहा था. परिवार ने मोफिट कैंसर सेंटर में डॉक्टरों और नर्सों की इनक्रेडिबल टीम का आभार जताया.

पार्कर स्टीवेन्सन से हुई थी शादी

परिवार ने बताया कि हमारी मां का उत्साह और जीवन के लिए जुनून उनके बच्चे, पोते और उनके द्वारा पाले गए जानवर थे. वह जितनी खुशी से जीवन जीती थीं, उसको हम बयां ही नहीं कर सकते. वह हमें जीवन जीने के लिए प्रेरित करती थीं और हमारी प्रेरणा थीं.

दोनों ने क्रर्स्टी एले के फैंस को प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद कहा. इसके अलावा यह भी कहा कि इस कठिन समय में परिवार की निजता का सम्मान भी करें. बता दें कि एले ने पार्कर स्टीवेन्सन से शादी की थी, इसके बाद वह दो बच्चों की मां बनीं थीं.

कई अवॉर्ड से हुईं सम्मानित

1991 में, एली को कॉमेडी शो 'चीयर्स' में रेबेका होवे की भूमिका के लिए एमी पुरस्कार और गोल्डन ग्लोब से सम्मानित किया गया था. शो समाप्त होने के वर्षों बाद, ऐली को सिटकॉम 'वेरोनिकाज़ क्लोसेट' और मिनीसीरीज 'लास्ट डॉन' में अपने रोल के लिए और अवॉर्ड मिले थे. उन्हें टीवी शो 'डेविड्स मदर' में सैली गुडसन के लिए दूसरी बार एमी पुरस्कार मिला था.

ये भी पढ़ें- Divya Agarwal Engagement: इस बिजनेसमैन की 'बायको' बनीं दिव्या अग्रवाल, एक्ट्रेस ने इंगेजमेंट रिंग की फ्लॉन्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़