Cannes 2023: मानुषी छिल्लर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया शानदार डेब्यू, व्हाइट गाउन में खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

Manushi Chhillar cannes 2023: फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में कान्स फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज हो गया है. दुनिया के इस सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई हसीनाएं भी नजर आने वाली हैं. इस बीत मानुषी छिल्लर की तस्वीरें सामने आने आई हैं, जिनमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : May 17, 2023, 10:31 AM IST
  • कान्स 2023 में मानुषी का हुआ डेब्यू
  • खूबसूरत लुक से जाती फैंस का दिल
Cannes 2023: मानुषी छिल्लर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया शानदार डेब्यू, व्हाइट गाउन में खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

नई दिल्ली: Manushi Chhillar cannes 2023: 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ हो चुका है. फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में आयोजित इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई हसीनाएं शामिल होने जा रही हैं. इस लिस्ट में  पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का भी नाम शामिल हैं. उन्होंने कान्स में डेब्यू किया और रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा. एक्ट्रेस की फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

व्हाइट गाउन में नजर आईं मानुषी

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज हो गया है. पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने कान्स के रेड कार्पेट पर धामाकेदार डेब्यू किया है. एक्ट्रेस इस खास मौके पर व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहनी है. डिटेल्ड गाउन में एक्ट्रेस सिंड्रेला की तरह नजर आ रहीं थी. एक्ट्रेस का ड्रीमी गाउन रफल और कॉर्सेट जैसी डिटेलिंग के साथ काफी खूबसूरत दिख रहा था. उन्होंने अपने लुक को लुक को रेड नियॉन हील्स और ग्रीन स्टेटमेंट नेकपीस के साथ पूरा किया था. 

लोगों को पसंद आ रहा लुक 

मानुषी का कान्स लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उनकी सभी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bollywood Hungama(@realbollywoodhungama)

एक्ट्रेस की तस्वीरों को जमकर लाइक किया जा रहा है. मानुषी के दिवा लुक ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है.

इन फिल्मों में आएंगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो मानुषी छिल्लर जल्द ही 'तेहरान' मूवी में नजर आनेवाली हैं. इसमें एक्ट्रेस के साथ जॉन अब्राहम नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास वरुण तेज संग 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' भी है. बता दें मानुषी ने अत्रय कुमार के फिल्म पृथ्वीराज से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें- दिशा पाटनी के हॉट लुक ने उड़ाए होश, पूल किनारे हुईं बेकाबू

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़