नई दिल्ली: पेपरफ्राई के सीईओ अंबरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से लेह में निधन हो गया. 51 साल के अंबरीश मूर्ति कंपनी के सह-संस्थापक भी थे. कंपनी के दूसरे सह-संस्थापक और सीओओ आशीष शाह ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मूर्ति एक एंजेल निवेशक भी थे. उन्होंने हाल ही में अपनी लिंक्डइन पोस्ट शेयर की थी, जिसमें पेपरफ्राई में 12 साल पूरे करने की घोषणा की थी.
आईआईटी कलकत्ता के छात्र
वह आईआईटी कलकत्ता के 1996 बैच के छात्र थे और उन्होंने 1994 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. मूर्ति ने 2012 में शाह के साथ मिलकर फर्नीचर और घर की सजावट से जुड़ी कंपनी पेपरफ्राई की स्थापना की थी.
क्या बोले साथी आशीष शाह
पेपरफ्राई के सह-संस्थापक और सीओओ आशीष शाह ने एक ट्वीट में कहा, ''यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, गुरु, भाई, आत्मीय अंबरीश मूर्ति अब नहीं रहे. कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.''
ये भी पढ़िए- No Confidence Motion: मणिपुर पर पीएम का मौनव्रत तोड़ना चाहते हैं: गौरव गोगोई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप