नई दिल्ली. केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौर को पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने सोमवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव हेतु चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौर के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.
एक दिन पहले 14 प्रत्याशियों के घोषित किए थे नाम
इससे पहले रविवार को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. यूपी से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह बीजेपी प्रत्याशी होंगे. हरियाणा से राज्य बीजेपी चीफ सुभाष बराला को उम्मीदवार बनाया गया है.
उत्तराखंड से राज्य बीजेपी चीफ महेंद्र भट्ट को बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है. कर्नाटक से पार्टी ने नारायणा कृष्णासा भांडगे को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं बिहार से डॉ. धर्मशीला गुप्ता और डॉ. भीम सिंह को कैंडिडेट बनाया गया है. पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
56 सीटों पर होने वाले हैं चुनाव
27 फरवरी को 56 सीटों पर चुनाव होने हैं. यूपी की 10 सीटों पर, महाराष्ट्र-बिहार की 6-6 सीटों पर, एमपी-पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटों पर, कर्नाटक और गुजरात की 4-4 सीटों पर, तेलंगाना-राजस्थान और ओडिशा की 3-3 सीटों पर और छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की 1-1 सीट पर मतदान होंगे.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के पास कितनी संपत्ति, जानें लालू परिवार में कौन सबसे अमीर?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.