कांग्रेस ने बुलाई विपक्षी दलों की मीटिंग, सरकार को घरने की होगी प्लानिंग

बता दें कि, संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने वाला है. ऐसे में कांग्रेस नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर रही है. मॉनसून सत्र को लेकर 17 जुलाई को विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई गई है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 13, 2022, 04:22 PM IST
  • कांग्रेस ने बुलाई विपक्षी दलों की मीटिंग
  • सरकार को घेरने की प्लानिंग
कांग्रेस ने बुलाई विपक्षी दलों की मीटिंग, सरकार को घरने की होगी प्लानिंग

नई दिल्ली. भारत के सबसे मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से विपक्ष पार्टियों की एक मीटिंग बुलाई गई है. कांग्रेस की तरफ से बुलाई गई इस मीटिंग में कांग्रेस और बाकी के विपक्षी दलों द्वारा सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी. 

शुरू होने वाला है मानसून सत्र

बता दें कि, संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने वाला है. ऐसे में कांग्रेस नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर रही है. मॉनसून सत्र को लेकर 17 जुलाई को विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई गई है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा पत्र

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी विपक्षी पार्टियों को पत्र लिखकर बैठक में आने का न्यौता दिया है, जिसमें शिवसेना पार्टी भी शामिल है. इस बैठक से पहले 14 जुलाई को कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति समूह की बैठक होने वाली है. इस बैठक की अध्यक्षता खुद पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी करेंगी. 

उपराष्ट्रपति के नाम पर होगा फैसला

संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई सोमवार से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। मॉनसून सत्र को लेकर 17 जुलाई को होने वाली में उपराष्ट्रपति के नाम पर भी फैसला होगा. उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ने फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन इन दोनों चुनावों का असर संसद सत्र में देखने को मिलेगा.

इसके अलावा संसद का मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सरकार ने 17 जुलाई रविवार को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है.

यह भी पढ़ें: गला काटने की ऑनलाइन ट्रेनिंग, 40 कट्टरपंथियों को पाकिस्तान से मिला था ये आदेश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़