Gujarat Boat Capsizing Case: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. हरणी लेक में एक नाव पलटने की घटना सामने आई है. हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई है. साथ ही दो शिक्षकों के भी डूबने की खबर है. वहीं, नाव में सवाल एक दर्जन बच्चों को बचा लिया गया है. जहां उन्हें अस्पताल भेजा गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कई बच्चों ने लाइफ जैकैट नहीं पहनी थी. इस कारण 13 और 2 टीचर्स बच्चों की जान चली गई है. बताया गया कि बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के थे. वे सभी टीचर्स के साथ पिकनिक मनाने गए थे. सेल्फी लेने के दौरान नाव पलट गई थी.
वडोदरा के कलेक्टर एबी गोर ने कहा, 'नाव पर 27 बच्चे सवार थे, जो प्रशासन से हो सकता है, वो करेंगे.' गोर ने ये भी बताया कि नाव की क्षमता कम थी, लेकिन इसमें ज्यादा लोग सवार थे. वहीं, अन्य रिपोर्टों के मुताबिक, 13 बच्चों व 2 टीचर बचा लिए गए हैं. हालांकि, उनकी हालत कैसी है, इसपर अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
#WATCH | Gujarat: A boat carrying children capsized in Vadodara's Harni Motnath Lake. Rescue operations underway. pic.twitter.com/gC07EROBkh
— ANI (@ANI) January 18, 2024
सीएम ने जताया दुख
इस दुखद घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने X पर लिखा, 'वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से बच्चों के डूबने की घटना अत्यंत हृदय विदारक है. मैं अपनी जान गंवाने वाले मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे. नाव पर सवार छात्रों और शिक्षकों का बचाव अभियान फिलहाल जारी है. अधिकारियों को हादसे के पीड़ितों को तत्काल राहत और इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं.
વડોદરાના હરણી તળાવમાં બોટ પલટી જતાં બાળકોના ડૂબવાની ઘટના અત્યંત હૃદયવિદારક છે. જાન ગુમાવનાર નિર્દોષ બાળકોના આત્માની શાંતિ માટે પ્રાર્થના કરું છું.
દુ:ખની આ ઘડીમાં તેમના પરિવારજનો પ્રત્યે આત્મીય સંવેદના વ્યક્ત કરું છું. પરમકૃપાળુ પરમાત્મા તેમને આ દુ:ખ સહન કરવાની શક્તિ આપે.…
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) January 18, 2024
इसके अलावा घटनास्थल पर बच्चों के माता-पिता का बुरा हाल है. वे मानने को तैयार ही नहीं कि उनके बच्चे अब नहीं रहे. परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि बच्चे सुबह लगभग 8 बजे घर से हरणी वाटर पार्क व झील पर पिकनिक पर गए थे.