रूस-यूक्रेन पर भारत का बड़ा बयान, क्लियर कर दिया अपना मजबूत स्टैंड!

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में रूस और अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने मुलाकात की है. इस दौरान 2022 से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध पर विराम लगाने पर चर्चा की गई है. इस पर भारत ने भी अपना रिक्शन दे दिया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 21, 2025, 08:09 PM IST
    • रियाद में हुई रूस-यूक्रेन पर चर्चा
    • भारत ने स्पष्ट कर दिया अपना रुख
रूस-यूक्रेन पर भारत का बड़ा बयान, क्लियर कर दिया अपना मजबूत स्टैंड!

नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन को लेकर अमेरिका-रूस वार्ता की पृष्ठभूमि में भारत ने शुक्रवार को एक बार फिर से अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. भारत का कहना है कि रूस और यूक्रेन के युद्ध पर अब भी उसका रुख पहले की ही तरह सिर्फ बातचीत रहेगा. रिजाद में आयोजित की गई अमेरिका और रूस वार्ता की पृष्ठभूमि में भारत ने साफ कह दिया कि यूक्रेन-रूस युद्ध पर उसका रुख पहले की ही तरह है, वार्ता और कूटनीति तो आगे का रास्ता है. 

रूस-यूक्रेन युद्ध पर हुई चर्चा

गौरतलब है कि अमेरिका और रूस के शीर्ष अधिकारियों ने हाल ही में सऊदी अरब की राजधानी में मुलाकात की है. इस दौरान फरवरी 2022 में शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा की गई.

बताया भारत का रुख

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से जब उनकी साप्ताहिक ब्रीफिंग में पूछा गया कि क्या रुस-यूक्रेन युद्ध पर भारत ने अपने रुख में कोई बदलाव किया है, इस पर जायसवाल ने कहा, 'हमारा रुख अब भी पहले जैसा है. हमारा मानना है कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत और कूटनीति ही आगे का रास्ता हो सकता है.’

भारत शांति के पक्ष में है

जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया अमेरिकी यात्रा के दौरान की गई टिप्पणियों का भी हवाला दिया. वाशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी व्यापक वार्ता के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि भारत युद्ध पर तटस्थ नहीं रहा है और वह शांति के पक्ष में है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के ट्रंप के प्रयासों का स्वागत भी किया था.

ये भी पढ़ें- अमेरिका का F-35 Vs तुर्की का KAAN, दोनों फाइटर जेट्स में से कौनसा पॉवरफुल?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़