बटिंडा मिलिट्री स्टेशन पर हुई फायरिंग आतंकी घटना नहीं, जानें किस वजह से गई 4 लोगों की जान

Bathinda Millitry Station Firing: पंजाब के बटिंडा मिलिट्री स्टेशन से बुधवार सुबह को डरा देने वाली खबर सामने आई है. भारतीय थल सेना के साउथ वेस्टर्न कमांड ने बटिंडा मिलिट्री स्टेशन पर बुधवार सुबह हुई गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है और बताया कि जैसे ही फायरिंग का मामला सामने आया तुरंत ही जवाबी कार्रवाई के लिये तैनात टीमें सक्रिय हो गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 12, 2023, 10:19 AM IST
  • मिलिट्री स्टेशन में हुई गोलीबारी में गई 4 लोगों की जान
  • गोलीबारी की ये घटना आतंकी हमला नहीं
बटिंडा मिलिट्री स्टेशन पर हुई फायरिंग आतंकी घटना नहीं, जानें किस वजह से गई 4 लोगों की जान

Bathinda Millitry Station Firing: पंजाब के बटिंडा मिलिट्री स्टेशन से बुधवार सुबह को डरा देने वाली खबर सामने आई है. भारतीय थल सेना के साउथ वेस्टर्न कमांड ने बटिंडा मिलिट्री स्टेशन पर बुधवार सुबह हुई गोलीबारी की घटना की पुष्टि की है और बताया कि जैसे ही फायरिंग का मामला सामने आया तुरंत ही जवाबी कार्रवाई के लिये तैनात टीमें सक्रिय हो गई.

मिलिट्री स्टेशन में हुई गोलीबारी में गई 4 लोगों की जान

मामला सुबह 4:35 का है जब ये गोलीबारी की घटना हुई, इस दौरान मिलिट्री स्टेशन के अंदर 4 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि आर्मी ने की. सेना ने अभी बटिंडा मिलिट्री स्टेशन को सील कर रखा है और अंदर कार्रवाई जारी है.

गोलीबारी की ये घटना आतंकी हमला नहीं

बटिंडा एसएसपी गुलनीत खुराना ने इस मामले पर बात करते हुए साफ किया है कि स्टेशन के अंदर हुई फायरिंग की घटना आतंकी मामला नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि जो शुरुआती जांच के दौरान जानकारी मिली है उसके अनुसार एक आर्मी जवान ने शायद से ये गोलीबारी की है. फिलहाल इसके पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है.

ताजा जानकारी के अनुसार हमलेवार सादे कपड़ों में था और जिन 4 लोगों की मौत हुई है वो सभी 80 मीडियम रेजिमेंट के थे. रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले ही गार्ड रूम से एक इंसास राइफल गायब हुई थी और अभी भी जांच जारी है.

पहले भी हुई है पंजाब में हिंसा की घटनाएं

उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है जब पंजाब में हिंसा की ऐसी घटना सामने आई है, हालांकि ज्यादातर समय ये आतंकी घटना होती है.

9 मई 2022 की रात मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया गया था.

1-2 जनवरी 2016 की रात को पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था. 3 दिन तक चले ऑपरेशन के बाद एयरबेस को आतंकियों से मुक्त कराया गया था. इसमें 7 भारतीय जवानों की जान चली गई थी.

19 नवंबर 2018 को अमृतसर शहर के एक गांव में आतंकी हमला हुआ था. अदावली गांव के संत निरंकारी भवन में हुए इस ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत हो गई थी.

15 सितंबर 2021 को जलालाबाद में मोटरसाइकिल के जरिए ब्लास्ट को आतंकी घटना करार दिया गया.

22 नवंबर 2021 को पंजाब के पठानकोट में सेना के कैंप के पास ब्लास्ट हुआ था.

इसे भी पढ़ें- IPL 2023: हर्षल पटेल की आखिरी गेंद पर हुआ ड्रामा तो बेन स्टोक्स ने सुझाया नया नियमबताया कैसे बैटर्स पर लगेगी लगाम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़