नई दिल्लीः पंजाब के तरनतारन जिले के एक गांव में बुधवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित एक गांव में उपद्रवियों ने जमकर उत्पाद मचाया. उन्होंने तीन मंजिला चर्च में तोड़फोड़ की. यही नहीं, मदर मैरी और ईसा मसीह की मूर्तियों को भी तोड़ा गया, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया.
मूर्ति को हथौड़े से तोड़ता दिखा बदमाश
बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को बंदूक की नोक पर बंदी बनाया और पादरी की कार में भी आग लगा दी. आग की लपटों में घिरी कार और मूर्तियों को तोड़े जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स मूर्ति को हथौड़े से तोड़ते हुए नजर आ रहा है.
Tarn Taran, Punjab | Few notorious elements tried to vandalise idol of Jesus & set ablaze a car at Chruch in Patti. We're investigating the matter & have vital clues. There were 4 people, we are behind the culprits. We hope to solve it soon. FIR has been lodged: RS Dhillon, SSP pic.twitter.com/fkh42EQH1B
— ANI (@ANI) August 31, 2022
आरोपियों की गिरफ्तारी और अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा की मांग को लेकर बड़ी संख्या में समुदाय के लोगों ने ठक्करपुरा गांव में अनिश्चितकालीन धरना दिया.
यह घटना सिखों की सर्वोच्च अस्थायी सीट के प्रमुख अकाल तख्त जत्थेदार द्वारा ईसाई मिशनरियों द्वारा जबरन धर्मांतरण के खिलाफ एक बयान जारी करने के बाद सामने आई है.
सिखों के जबरन धर्म परिवर्तन का लगाया आरोप
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा, तथाकथित ईसाई मिशनरी धोखे से सिखों का जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. पंजाब के सिखों और हिंदुओं को गुमराह किया जा रहा है और उनका धर्मांतरण किया जा रहा है. यह सब सरकार की नाक के नीचे हो रहा है. हालांकि, कानून में धर्म के नाम पर अंधविश्वासी प्रथाओं के लिए मामला दर्ज करने का प्रावधान है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति के कारण कोई भी सरकार उनके (मिशनरियों) के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है.
दो दिन पहले, निहंगों और उनके समर्थकों के एक समूह ने अमृतसर के दादुआना गांव में ईसाई मिशनरियों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को बाधित कर दिया था.
यह भी पढ़िएः देश में हर घंटे महिलाओंं के साथ अपराध के 49 मामले, NCRB की रिपोर्ट में ये राज्य सबसे असुरक्षित
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.