नीतीश ने तेजस्वी को सौंपी एक और बड़ी जिम्मेदारी, अब तेज होगी 'दिल्ली की लड़ाई'?

करीब दो महीने पहले भी नीतीश कुमार ने कहा था- 'तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव ही नेता होंगे.' अब उन्होंने एक नए बयान से बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव का राज्य की राजनीति में प्रभाव और बढ़ सकता है और नीतीश कुमार 2024 के लिए विपक्षी लामबंदी के प्रयास तेज कर सकते हैं. 

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 14, 2023, 09:09 PM IST
  • क्या 2024 की लड़ाई तेज करेंगे नीतीश?
  • तेजस्वी का प्रभाव बिहार सरकार में बढ़ रहा.
नीतीश ने तेजस्वी को सौंपी एक और बड़ी जिम्मेदारी, अब तेज होगी 'दिल्ली की लड़ाई'?

नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बिहार की आगामी राजनीति को लेकर बड़ा संकेत दिया है. दरअसल पत्रकारों ने नीतीश कुमार से बिहार सरकार में कैबिनेट एक्सपेंशन के बारे में सवाल किया. इस पर नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मंत्रियों की लिस्ट अब ये फाइनल करेंगे. उन्होंने कहा-मीडिया को कैबिनेट विस्तार के बारे में तेजस्वी यादव से पूछना चाहिए.

नीतीश कुमार ने कहा- महागठबंधन की पार्टियों के साथ वो ही (तेजस्वी) बातचीत कर रहे है. हर पार्टी की मंत्रिमंडल में फिक्स सीट हैं. तेजस्वी पार्टियों से बात कर लिस्ट फाइनल कर रहे हैं. कांग्रेस ने भी मुझसे संपर्क साधा था लेकिन मैंने उन्हें तेजस्वी से विचार-विमर्श करने को कहा है. 

दो महीने पहले तेजस्वी को बताया था उत्तराधिकारी
बता दें कि करीब दो महीने पहले भी नीतीश कुमार ने कहा था- 'तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव ही नेता होंगे.' अब उन्होंने एक नए बयान से बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव का राज्य की राजनीति में प्रभाव और बढ़ सकता है और नीतीश कुमार 2024 के लिए विपक्षी लामबंदी के प्रयास तेज कर सकते हैं. 

कह चुके हैं नीतीश-बीजेपी को हराना मेरा लक्ष्य
हालांकि नीतीश कुमार कभी खुलकर पीएम पद का उम्मीदवार होने की बात नहीं कही है. लेकिन एनडीए का साथ छोड़ने के बाद वो कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. संदेश यह देने की कोशिश हुई कि 2024 में बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा तैयार किया जाएगा. नीतीश कुमार ने दिसंबर महीने में कहा था- 'न तो मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार हूं और न मुख्यमंत्री चेहरा. मेरा एक लक्ष्य है... बीजेपी को हराना है.'

विपक्षी नेताओं से नीतीश कुमार ने की थी मुलाकात
विपक्षी नेताओं की लामबंदी के मद्देनजर नीतीश कुमार बीते साल सितंबर महीने में दिल्ली आए थे. उन्होंने लगभग सभी बड़े विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी जिनमें राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, डी राजा, अखिलेश यादव शामिल हैं. तेलंगाना के सीएम केसीआर तो खुद बिहार पहुंचे थे. 

इसे भी पढ़ें- BBC के दफ्तरों में क्यों पहुंची आयकर विभाग की टीम? मचा कोहराम, जानें पूरा माजरा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़