नई दिल्लीः Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार 23 जुलाई को सातवीं बार देश का बजट पेश करने जा रही हैं. इसके पहले लोकसभा चुनाव की वजह से फरवरी महीने में अंतरिम बजट पेश किया गया था. वहीं, अब देश में मोदी सरकार 3.0 के गठन के बाद यूनियन बजट पेश होने जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर बजट क्या होता है और सरकार पैसे कहां से लाती है और उन पैसों को कहां-कहां पर खर्च किया जाता है.
कमाई और खर्च का होता है लेखा-जोखा
दरअसल, बजट पूरे एक वित्तीय वर्ष में होने वाले खर्च और कमाई का लेखा-जोखा होता है. बजट में सरकार अगले एक वित्त वर्ष में किन क्षेत्रों से कितना कमाई करेगी और किन क्षेत्रों में कितने पैसे खर्च करेगी, इन सब पर विस्तृत चर्चा होती है. बहरहाल आइए जानते हैं कि आखिर सरकार की कमाई कैसे होती है और कमाए हुए इन पैसों को सरकार कैसे खर्च करती है.
कर्ज से आता है सबसे ज्यादा रुपया
रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकारी बजट का सबसे ज्यादा हिस्सा 34 फीसदी कर्ज से मिलता है. वहीं, 17 फीसदी पैसा GST से, 15 फीसदी पैसा कॉर्पोरेट टैक्स से, 15 फीसदी इनकम टैक्स से, 7 फीसदी एक्साइज ड्यूटी से, 6 फीसदी नॉन टैक्स रिसिप्ट से, 4 फीसदी कस्टम से और 2 फीसदी पैसा नॉन डेब्ट कैपिटल रिसीप्ट से आता है.
कर्ज चुकाने में जाता है सबसे अधिक रुपया
वहीं, बजट का सर्वाधिक पैसा सरकार कर्ज चुकाने में लगाती है. बजट का 20 फीसदी हिस्सा कर्ज चुकाने में, 18 फीसदी टैक्स पर राज्यों का हिस्सा होता है, 17 फीसदी केंद्रीय योजनाओं पर खर्च, 9 फीसदी केंद्र स्पॉन्सर्ड योजनाओं पर, 9 फीसदी वित्त आयोग और अन्य संस्थाओं पर, 8 फीसदी रक्षा पर, 8 फीसदी अन्य खर्च पर, 7 फीसदी सब्सिडी पर और 4 फीसदी पेंशन पर खर्च होता हो.
नोटः यहां दिए गए सभी आंकड़े फरवरी 2024 में वित्त मंत्री की ओर से निर्गत किए बजट पर आधारित हैं.
ये भी पढ़ेंः Budget 2024: इसी साल फरवरी में ही आया था बजट, अब फिर से क्यों आ रहा?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.