PAK vs HKG: भारत के सामने शेर पाकिस्तान ने किया ढेर, हॉन्गकॉन्ग की हार के बाद सोशल मीडिया पर छाए ये मीम्स

Pakistan vs Hongkong Match 6: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप का छठा मैच हॉन्गकॉन्ग और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला जिसमें भारत के सामने अच्छा प्रदर्शन करने वाली हॉन्गकॉ़न्ग की टीम को 155 रन की विशाल हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की टीम ने हॉन्गकॉन्ग को महज 38 रन पर समेट दिया और सुपर-4 में जगह बनाने वाली आखिरी टीम बन गई है, जिसके बाद रविवार (4 सितंबर) को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होना तय हो गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 3, 2022, 06:29 AM IST
  • सिर्फ 38 रन पर ढेर हुई हॉन्गकॉन्ग की टीम
  • सुपर-4 में पहुंची पाकिस्तान
PAK vs HKG: भारत के सामने शेर पाकिस्तान ने किया ढेर, हॉन्गकॉन्ग की हार के बाद सोशल मीडिया पर छाए ये मीम्स

Pakistan vs Hongkong Match 6: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप का छठा मैच हॉन्गकॉन्ग और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला जिसमें भारत के सामने अच्छा प्रदर्शन करने वाली हॉन्गकॉ़न्ग की टीम को 155 रन की विशाल हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की टीम ने हॉन्गकॉन्ग को महज 38 रन पर समेट दिया और सुपर-4 में जगह बनाने वाली आखिरी टीम बन गई है, जिसके बाद रविवार (4 सितंबर) को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होना तय हो गया है.

सिर्फ 38 रन पर ढेर हुई हॉन्गकॉन्ग की टीम

इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने मोहम्मद रिजवान (78 नाबाद), फखर जमान (53) और खुशदिल शाह (35 नाबाद) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 193 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम शादाब खान (4 विकेट), मोहम्मद नवाज (3 विकेट), नसीम शाह (2 विकेट) और शाहनवाज दहानी की शानदार गेंदबाजी के सामने 38 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई, आइये एक नजर मैच के बाद सोशल मीडिया पर छाये मीम्स पर डालते हैं-

भारत के सामने शेर पाकिस्तान ने किया ढेर

मंदिर का घंटा समझा है क्या

ये तो चीटिंग है

जब अचानक याद आये कि पास होने पर भी पापा मारेंगे

अच्छा तो अब चलता हूं भाई

मैं बच्चों से बात नहीं करता

सांस तो लेने दे भाई

ये ले भाई एक तेरा दो मेरे

कोई बतायेगा आरसीबी वाले ट्रेंड क्यों कर रहे हैं

इसे भी पढ़ें- US Open 2022: कोर्ट पर टॉप उतारना पड़ा महंगा, वजह पता चलने पर मांगनी पड़ी माफी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़