CWG 2022 Wrestling: साक्षी, बजरंग, अंशू और दीपक फाइनल में, भारत पर मेडल्स की बारिश

Commonwealth Games 2022 Wrestling: 2016 में रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक ने फाइनल में जगह बना ली है और उनसे देश को गेल्ड मेडल की उम्मीदें हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 5, 2022, 08:54 PM IST
  • मोहित ग्रेवाल सेमीफाइनल में हारे
  • फिर भी 4 पहलवान कुश्ती के फाइनल में
CWG 2022 Wrestling: साक्षी, बजरंग, अंशू और दीपक फाइनल में, भारत पर मेडल्स की बारिश

नई दिल्ली: Commonwealth Games 2022 Wrestling: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पहलवानों से जैसे प्रदर्शन की उम्मीद थी, उन्होंने वैसा ही खेल दिखाया. साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और अंशू मलिक फाइनल में पहुंच गए हैं. 

दीपक पूनिया ने कनाडा के पहलवान मूर को हराकर फाइनल का टिकट कटाया. अब उनका सामना फाइनल में पाकिस्तान के पहलवान से होगा. गत चैम्पियन बजरंग पूनिया 65 किग्रा वर्ग में इंग्लैंड के जॉर्ज रैम पर 10-0 की जीत से आसानी से फाइनल में जगह बनायी, जहां उनका सामना कनाडा के लाचलान मैकगिल से होगा. पहलवान दीपक पूनिया ने फ्रीस्टाइल 86 किग्रा में कनाडा के एलेक्जेंडर मूर को 3-1 से पराजित करके फाइनल में स्थान पक्का किया.

 

वह स्वर्ण पदक के मुकाबले में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम के सामने होंगे. महिलाओं में साक्षी मलिक 62 किग्रा के अंतिम चार मुकाबले में कैमरून की इटाने एनगोले पर और अंशु मलिक 57 किग्रा में श्रीलंका की नेथमी पोरूथेाटागे पर तकनीकी श्रेष्ठता से 10-0 की जीत से फाइनल में पहुंच गयीं. साक्षी फाइनल में कनाडा की एना गोंडिनेज गोंजालेस से जबकि अंशु नाईजीरिया की ओडुनायो फोलासाडे एडुकुरोये से भिड़ेंगी. 

मोहित ग्रेवाल को सेमीफाइनल में मिली हार

दिव्या काकरान हालांकि फ्रीस्टाइल 68 किग्रा क्वार्टरफाइनल में नाईजीरिया की ब्लेसिंग ओबोरूडुडू से तकनीकी श्रेष्ठता (0-11) से हार गयीं जिससे वह रेपेशाज में चुनौती पेश करेंगी. मोहित ग्रेवाल साइप्रस के एलेक्सियोस काओस्लिडिस को हराकर 125 किग्रा फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में पहुंचे लेकिन उन्हें कनाडा के अमरवीर धेसी से 2-12 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह रेपेशाज में कांस्य पदक के मुकाबले में जमैका के आरोन जॉनसन से भिड़ेंगे. बजरंग ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मौरिशस के जीन गुलियाने जोरिस बांडोऊ को महज एक मिनट में पटखनी देकर सेमीफाइनल में पहुंचे. 

उन्हें क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में दो मिनट से भी कम समय लगा. उन्होंने शुरूआती दौर में नौरू के लोवे बिंघम को गिराकर आसान जीत दर्ज की. बजरंग ने एक मिनट अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने में लिया और फिर ‘जकड़ने’ की स्थिति से अचानक बिघंम को पटक कर मुकाबला खत्म कर दिया. बिंघम को इस अचानक से हुए दांव का पता नहीं चला और भारतीय पहलवान आसानी से जीत गया. दीपक पूनिया ने सेमीफाइनल में सिएरा लियोन के शेकु कासेगबामा पर जीत दर्ज की. 2016 में रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक ने फाइनल में जगह बना ली है और उनसे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं. 

ये भी पढ़ें- IND vs WI: सीरीज के बाद खत्म हो जाएगा इस खिलाड़ी का करियर, 10 मैचों से लगातार तोड़ रहा द्रविड़ का भरोसा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़