वर्ल्ड कप हारने के बाद भी आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, देखें रैंकिंग

बल्लेबाजों में शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप-5 में मौजूद हैं. वहीं टॉप-10 गेंदबाज़ों में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी समेत चार भारतीय बॉलर्स शुमार हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 22, 2023, 06:01 PM IST
  • देखें खिलाड़ियों की लेटेस्ट रैंकिंग
  • विराट कोहली का दिखा जलवा
वर्ल्ड कप हारने के बाद भी आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, देखें रैंकिंग

ICC ODI Rankings: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद आईसीसी की ओर से जारी की गई नई रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है. हालांकि, मोहम्मद शमी से उनका नंबर-1 ताज छिन गया है. लेकिन स्टार भारतीय ओपनर शुभमन गिल अव्वल नंबर पर बरकरार हैं. कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली टॉप-5 के अंदर आ चुके हैं. वनडे रैकिंग में भारतीय प्लेयर्स का दबदबा दिख रहा है. 

भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम
बल्लेबाजों में शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप-5 में मौजूद हैं. वहीं टॉप-10 गेंदबाज़ों में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी समेत चार भारतीय बॉलर्स शुमार हैं. वनडे रैंकिंग के पूर्व नंबर वन गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज 699 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज 741 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं. इसके अलावा बुमराह 685 रेटिंग के साथ चौथे, कुलदीप यादव 667 रेटिंग के साथ संयुक्त रूप से छठे और मोहम्मद शमी 648 रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर मौजूद हैं. 

कोहली तीसरे पायदान पर पहुंचे
बल्लेबाजों की बात करें तो शुभमन गिल 826 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर, विराट कोहली 791 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर और कप्तान रोहित शर्मा 769 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म 824 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. 2023 विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली एक बार फिर वनडे की नंबर वन रैंकिंग की ओर अग्रसर दिख रहे हैं. कोहली वनडे रैकिंग में सबसे ज़्यादा लगातार 1258 दिन नंबर वन पर रहने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली फिर नंबर की पोज़ीशन हासिल कर पाते या नहीं. 

टीम इंडिया भले ही वर्ल्ड कप का खिताब न जीत सकी हो लेकिन विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 50 शतक लगाने का आंकड़ा छू लिया है. इस आंकड़े के साथ वो फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक लागाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. इससे पहले पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़