IND vs SA 2022: आखिरी मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा खुलासा, बोले खतरे में है मेरा स्थान

Suryakumar Yadav, India vs South Africa T20 Series: इसके साथ ही भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी हार का भी सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के लिये सीरीज के पहले दो मैचों में लगातार अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ला आखिरी मैच में नहीं चला और वो 6 गेंद में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 5, 2022, 02:46 PM IST
  • खतरे में है भरातीय टीम में मेरा स्थान
  • मैन ऑफ द सीरीज बने सूर्यकुमार यादव
IND vs SA 2022: आखिरी मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा खुलासा, बोले खतरे में है मेरा स्थान

Suryakumar Yadav, India vs South Africa T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच होल्कर के मैदान पर खेला गया, जहां पर भारतीय टीम को पहली बार हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने इससे पहले अपने हर मैच में जीत हासिल की थी लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 228 रनों का पीछा करते हुए भारतीय 178 रन पर ऑल आउट हो गई और 49 रनों से मैच हार गई.

इसके साथ ही भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी हार का भी सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के लिये सीरीज के पहले दो मैचों में लगातार अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत दिलाने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ला आखिरी मैच में नहीं चला और वो 6 गेंद में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

मैन ऑफ द सीरीज बने सूर्यकुमार यादव

आखिरी मैच में भले उनका बल्ला नहीं चला हो लेकिन पहले दो मैचों की अहम पारियों की वजह से भारतीय टीम पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुकी थी और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया.

भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया और सूर्यकुमार यादव ने 3 पारियों में कुल 119 रन बनाये. अपने करियर में अब तक 34 टी20 मैच खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज के दौरान ही अपने 1000 अंतर्राष्ट्रीय टी20 रन भी पूरे किये और यह कारनामा करने वाले सबसे तेज भारतीय बने.

ऐसे में मैच के बाद जब उनसे सवाल किया गया कि वो अपने निजी रिकॉर्ड या आंकड़ों पर कितना ध्यान देते हैं तो उन्होंने चौंका देने वाला खुलासा किया. उल्लेखनीय है कि सूर्यकुमार यादव इस साल 50 छक्के जड़ चुके हैं और उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं है. 

खतरे में है भरातीय टीम में मेरा स्थान

सवाल पर बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा, 'असल में आंकड़े नहीं पता होते हैं. हां, मुझे लगता है कि यह खेल की मांग थी. मेरे दोस्त ये चीजें (आंकड़े और नंबर) वॉट्सएप पर भेजते हैं, मैं इन पर इतना ध्यान नहीं देता. आज भी हमारी सोच वही थी कि हम बस आनंद लेना चाहता था. मुझे एक साझेदारी बनानी थी. आज काम नहीं कर सका, डीके (दिनेश कार्तिक) को कुछ समय मैदान पर रुक कर खेलना था और मुझे लगता है कि उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, मेरा नंबर-4 मुश्किल में है.'

आपको बता दें कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये और टी20 क्रिकेट में 10वीं बार डक पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़