IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराया, 2-1 से सीरीज की अपने नाम

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव के 51 गेंद में नाबाद 112 रन की मदद से भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 7, 2023, 10:23 PM IST
  • सूर्यकुमार ने खेली आतिशी पारी
  • राहुल त्रिपाठी ने भी खेली तेज पारी
IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराया, 2-1 से सीरीज की अपने नाम

नई दिल्लीः IND vs SL: सूर्यकुमार यादव के 51 गेंद में नाबाद 112 रन की मदद से भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. 

137 रन पर सिमटी श्रीलंकाई टीम
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 229 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 137 रन ही बना सकी. नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज कमान नहीं दिखा पाया. कप्तान दसुन शनाका और विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 23-23 रन बनाए.

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. वहीं, हार्दिक पंड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए. अक्षर पटेल के खाते में एक विकेट आया.

सूर्यकुमार ने खेली आतिशी पारी
इससे पहले सूर्यकुमार ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का एक और शानदार नजारा पेश किया. उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलकर टी20 क्रिकेट में तीसरा शतक जड़ा. अपना अर्धशतक 26 गेंद में पूरा करने के बाद सूर्यकुमार ने तिहरे अंक तक पहुंचने में 19 गेंद ही और ली. 

राहुल त्रिपाठी ने भी खेली तेज पारी
उन्होंने आखिरी ओवर में चमिका करुणारत्ने को एक चौका और एक छक्का लगाया. पिछले दो मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके शुभमन गिल (46) ने नौ गेंदें बेकार की, लेकिन उसके बाद दिलशान मदुशंका को तीसरे ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया. राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंद में 35 रन बनाये. 

ईशान किशन सस्ते में पवेलियन लौटे
इससे पहले ईशान किशन पहले ही ओवर में एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. स्पिन गेंदबाजों के आते ही त्रिपाठी ने महेश तीक्षणा को निशाना बनाया और पांचवें ओवर में तीन चौके लगाये. उन्होंने पहला चौका स्क्वेयर लेग के ऊपर, दूसरा प्वाइंट में और तीसरा मिडआफ में जड़ा. त्रिपाठी ने करूणारत्ने को दो छक्के लगाये. भारत ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 53 रन जोड़े. 

शुभमन गिल की पारी रही धीमी
गिल ने धीमी गति से रन बनाये लेकिन सूर्यकुमार ने आक्रामक पारी खेली. टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज ने चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर से गिल ने वानिंदु हसरंगा को छक्का लगाया लेकिन दूसरा चौका लगाने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे. इसके साथ ही 111 रन की साझेदारी भी टूट गई. 

कप्तान हार्दिक पंड्या (चार) और दीपक हुड्डा (चार) सस्ते में आउट हो गए. दूसरे छोर से सूर्यकुमार की आक्रामक बल्लेबाजी जारी रही जिन्होंने अपनी पारी में नौ छक्के और सात चौके लगाये. आखिर में अक्षर पटेल ने सिर्फ नौ गेंद में चार चौकों की मदद से नाबाद 21 रन बनाये. 

(इनपुटः भाषा)

यह भी पढ़िएः IND vs SL: सूर्यकुमार यादव का तीसरा शतक, भारत के लिए दूसरी सबसे तेज सेंचुरी

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़