India vs Netherlands T20 World Cup live: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल कर अभियान का आगाज किया है, जिसके बाद अब उसका सामना सिडनी के मैदान पर नीदरलैंड्स की टीम से होगा, जहां पर भारतीय टीम अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी. मेलबर्न के मैदान पर खेले गये पहले मैच में भारतीय टीम ने विराट कोहली की यादगार पारी के दम पर पाकिस्तान को हराया था.
जीत के बावजूद भारतीय टीम से खुश नहीं हैं पूर्व हेड कोच
हालांकि टी20 विश्व कप में अपने अभियान को शानदार तरीके से शुरू करने के बावजूद 1983 विश्व कप में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे मदन लाल का मानना है कि ये टीम खिताब नहीं जीत सकती है. मदन लाल का मानना है कि विश्व विजेता बनने के लिए टीम को एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहना चाहिये. भारत के पूर्व कोच मदन लाल का मानना है कि भारत के सलामी बल्लेबाजों को एक ठोस शुरुआत देने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली की पारी अद्भुत थी. मैंने कभी ऐसी पारी नहीं देखी लेकिन वह आपको हर मैच नहीं जीतने वाले हैं. यह काफी बड़ा टूर्नामेंट है. इसे एक व्यक्ति द्वारा नहीं जीता जा सकता है. ऑस्ट्रेलियाई पिचें कोहली के खेल के अनुकूल हैं. वह बीच-बीच में गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के साथ बड़े मैदानों का शानदार तरीके से इस्तेमाल कर एक, दो और तीन रन दौड़कर चुराता है. मानसिक रूप से बहुत मजबूत है.’
रोहित-राहुल को सुधारना होगा अपना खेल
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट मैदान में अपने दम पर रविवार को टीम को जीत दिलायी. उनकी 53 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी को इस प्रारूप की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जा रहा है. मदनलाल का मानना है कि भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी और जीत में योगदान देना होगा. पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो हासिल किया वह प्रशंसा का पात्र है लेकिन इतने बड़े टूर्नामेंट में ढिलाई बरतने की कोई गुंजाइश नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा और लोकेश राहुल को अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा. सभी को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और प्रयास कर रहे हैं. और हर मैच में अलग-अलग नायक होंगे. भारत का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. यात्रा अभी शुरू हुई है. यहां तक कि नीदरलैंड जैसी टीमें भी कमजोर टीम नहीं हैं. टी 20 में कोई भी टीम किसी भी टीम को मात दे सकती है. जब आप टूर्नामेंट जीतेंगे तब कह सकते है कि मिशन पूरा हो गया और आप ने एक भारतीय टीम के रूप में काम किया है.’
प्लेइंग 11 में पंत को मिलनी चाहिये जगह
कई विशेषज्ञों की तरह लाल ने भी इस बात की वकालत की कि अंतिम प्लेइंग 11 को परिस्थितियों के मुताबिक तय करना है न कि खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा को देखते हुए. उन्होंने भारतीय प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत को शामिल करने की वकालत की. पाकिस्तान के खिलाफ दिनेश कार्तिक अंतिम प्लेइंग 11 में थे तो वही पंत बाहर बैठे थे.
उन्होंने कहा, ‘भारत को अपने विरोधियों के अनुसार अपनी प्लेइंग 11 का चयन करना चाहिए. उन्हें अपने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को उसी के अनुसार खेलना चाहिए. अंतिम प्लेइंग 11 का चयन एक मानदंड पर नहीं हो सकता है. पंत ऐसा खिलाड़ी है जिसे हर हाल में खिलाना चाहिये. अगर वह पांच मैचों में टीम का हिस्सा होगा तो आपको दो मैच अपने दम पर जितवायेगा. यह काफी होता है. आपको उसे पांच-छह मैचों के लिए मौका देने के बारे में सोचना चाहिये.’
इसे भी पढ़ें- PKL 9 : दबंग दिल्ली पर भारी पड़ा बंगाल वॉरियर्स का डिफेंस, लगातार दूसरे मैच में हारी डिफेंडिंग चैम्पियन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.