नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था लेकिन चोटिल होने की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा. केएल राहुल अब आगामी इंग्लैंड दौरे से भी बाहर हो गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट में राहुल नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में बीसीसीआई को नए उपकप्तान की खोज करनी होगी.
शुभमन गिल को मिलेगा ओपनिंग करने का मौका
बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) ने कहा कि यह सही है, बोर्ड उनकी फिटनेस पर काम कर रहा है और वह जल्द ही जर्मनी जाएंगे. उम्मीद है कि केएल राहुल के इस महीने के अंत में जुलाई की शुरुआत में इलाज कराने जर्मनी जा सकते हैं.
राहुल की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका अदा करेंगे. राहुल के रहते उनकी जगह बन पानी मुश्किल थी क्योंकि पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और शतक भी जड़ा था.
ऋषभ पंत हो सकते हैं संभावित उपकप्तान
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को केएल राहुल की अनुपस्थिति में उप कप्तान बनाया जा सकता है. केएल राहुल (Kl Rahul) को इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में उप-कप्तान बनाया गया था. केएल राहुल ग्रोइन की चोट से परेशान हैं. केएल राहुल इससे उबरने के लिए इंग्लैंड दौरे को मिस करेंगे.
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 1 से 5 जुलाई के बीच एजबेस्टन में रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट मुकाबला खेलेगी. इसके बाद 7 जुलाई को एजेस बाउल में पहला टी20 मुकाबला खेलेगी.
9 जुलाई को एजबेस्टन में दूसरा टी20 मुकाबला खेलेगी और 10 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलेगी. इस सीरीज में राहुल की जगह ईशान किशन मौका पा सकते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.