PAK vs NZ: 'हम मुसलमान हैं, अल्लाह ने सेमीफाइनल में पहुंचाया और ट्रॉफी भी जिताएगा' पाकिस्तानी चैंपियन का दावा

NZ vs PAK T20 World Cup Semi Final: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर (बुधवार) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. जबकि टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 10 (गुरुवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 7, 2022, 08:50 PM IST
  • आमिर ने जमकर लगाई पाक टीम को फटकार
  • न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल
PAK vs NZ: 'हम मुसलमान हैं, अल्लाह ने सेमीफाइनल में पहुंचाया और ट्रॉफी भी जिताएगा' पाकिस्तानी चैंपियन का दावा

नई दिल्ली: NZ vs PAK T20 World Cup Semi Final: पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करने के लिए तैयार है. लेकिन उसके पूर्व क्रिकेटर अब तक भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि बाबर आजम की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. 

लगातार पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना झेल रहे कप्तान बाबर आजम को एक और ताना सुनना पड़ा है. उनके पूर्व साथी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने टीम के सभी खिलाड़ियों को फेल करार दिया. बांग्लादेश के खिलाफ जैसे तैसे मैच जीतने वाली पाकिस्तानी टीम को उन्होंने सेमीफाइनल भी खेलने लायक नहीं माना. 

मोहम्मद आमिर ने जमकर लगाई पाक टीम को फटकार

पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा, ''हमें अल्लाह ने सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. हम मुसलमान हैं और अल्लाह हमें टूर्नामेंट भी जिता देगा लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मौजूदा टीम अच्छी है. लेकिन हमारा मैनेजमेंट क्या कर रहा है.''

उन्होंने कहा, ''पाक टीम में कोई भी खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल रहा. पीसीबी से लेकर टीम मैनेजमेंट तक सभी का रोल सवालों के घेरे में है. एक मुसलमान के नाते हमें अल्लाह में भरोसा करना है लेकिन इसका मतलब ये भी है कि ये टीम ट्रॉफी जीतने के लायक नहीं है. किस्मत ने उसे सेमीफाइनल में पहुंचाया और इसी सहारे टीम को आगे बढ़ना होगा.''

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. जबकि टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 10 (गुरुवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टक्कर टी20 फॉर्मेट में 28 बार हुई है. यहां भी पाकिस्तान की टीम ही न्यूजीलैंड पर भारी साबित हुई. 

पाकिस्तान ने 17 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड के हाथ 11 जीत लगी है. कीवी टीम को भी कप्तान केन विलियमसन की फॉर्म की चिंता है. उन्होंने पिछले मैच में फिफ्टी जरूर जड़ी लेकिन उनकी बैटिंग में कंसिस्टेंसी पर कई सवाल हैं. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम खुद फॉर्म के साथ जूझ रहे हैं जबकि मिडिल ऑर्डर की कमजोरी भी खुलकर सामने है. 

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: बारिश से सेमीफाइनल मैच धुला तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट, जानिए मौसम का हाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़