WTC FINAL 2023: इन 4 टीमों के बीच हो सकता है टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, जानिए क्या हैं पहुंचने के समीकरण

WTC FINAL 2023: आईसीसी की ओर से आयोजित होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन का फाइनल इस साल जून में खेला जाना है, जिससे पहले फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का लगभग पता चल गया है. आइए एक नजर उन टीमों और उनके फाइनल में पहुंचने के समीकरण पर डालते हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 9, 2023, 11:17 AM IST
  • कैसे होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच
  • कैसे होगा ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच
WTC FINAL 2023: इन 4 टीमों के बीच हो सकता है टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, जानिए क्या हैं पहुंचने के समीकरण

WTC FINAL 2023: आईसीसी की ओर से आयोजित होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन का फाइनल इस साल जून में खेला जाना है, जिससे पहले फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का लगभग पता चल गया है.टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 75.56 जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर काबिज है, तो वहीं पर भारतीय टीम 58.93 प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है.

श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीम भी फाइनल तक पहुंचने की रेस में है लेकिन उसे वहां तक पहुंचने के लिये भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. आइए एक नजर उन टीमों और उनके फाइनल में पहुंचने के समीकरण पर डालते हैं.

कैसे होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेले जाने के लिये भारतीय टीम को 3 जीत की दरकार है. हालांकि वो दो या दो से ज्यादा मैचों में हार नहीं झेल सकते हैं. अगर भारतीय टीम 2 मैचों में जीत हासिल करती है और 2 में हार का सामना किया तो उसे न्यूजीलैंड-श्रीलंका और वेस्टइंडीज -साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.

कैसे होगा ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच

साउथ अफ्रीका की टीम के फाइनल में पहुंचने के लिये उसे ऑस्ट्रेलिया पर निर्भर रहना होगा, जिसे भारत के खिलाफ खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में से कम से कम 3 में जीत हासिल करने की दरकार होगी. इसके अलावा उसे वेस्टइंडीज की टीम को अपने घर पर 2-0 से जीत हासिल करने की दरकार भी होगी.

कैसे होगा ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच फाइनल मैच

श्रीलंका की टीम को फाइनल मैच में पहुंचने के लिये न्यूजीलैंड की टीम को अपने घर पर 2-0 से जीत हासिल करनी होगी तो वहीं पर उसे भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. अगर भारत 2 मैच हार जाता है और श्रीलंका दोनों मैच जीत जाती है तो वो ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल में क्वालिफाई कर जाएगी.

कैसे होगा भारत-श्रीलंका के बीच फाइनल

गौरतलब है कि भले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी सबसे मजबूत स्थिति में है लेकिन एक समीकरण ऐसा भी है जिसके तहत  वो फाइनल से बाहर हो सकती है. अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को अपने घर पर दोनों टेस्ट मैच में जीत हासिल कर लेती है और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर 4-0 से मात देती है तो टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच भारत-श्रीलंका के बीच खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें- PAK vs NZ: बाबर की कप्तानी पर उठे सवाल तो भड़का दिग्गज बल्लेबाज, पत्रकार को ही लताड़ा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़