नई दिल्ली: Dog Bite Case In Delhi: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 25 इलाके में एक कुत्ते ने 7 साल की बच्ची पर गंभीर रूप से हमला कर दिया. कुत्ते के हमला करने से बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक बच्ची पर यह हमला अमेरिकन बुली नस्ल के एक कुत्ते ने किया है. यह कुत्ता उसके पड़ोसी का पेट डॉग है. फिलहाल मामले को लेकर पीड़ित बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच पर जुटी है.
पड़ोसी के लापरवाही से हुआ हादसा
बता दें कि 7 वर्षीय श्रीनी शाम 5 बजे अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी. इस दौरान उनके एक पड़ोसी ने अपने पालतू अमेरिकन बुली नस्ल के कुत्ते को छोड़ दिया, जिसके बाद कुत्ते ने बुरी तरह से श्रीनी को काटकर जख्मी कर दिया. इस दौरान घायल बच्ची को फौरन अस्पताल ले जाया गया. वहां पर उसको कई इंजेक्शन भी लगाए गए. मामले को लेकर पीड़ित बच्ची के पिता का कहना है कि पड़ोसी की लापरवाही के कारण उनके कुत्ते ने उनकी बेटी पर हमला किया. उनका कहना है कि श्रीनी के पीठ, चेहरे, हाथ और आंखों पर मुख्य रूप से गंभीर चोटें आई है. बता दें कि बच्ची ने कुत्ते को अपनी ओर आता देख दौड़ने की कोशिश की, लेकिन वह जमीन पर गिर गई, जिसके बाद कुत्ते ने उसे बुरी तरह काट लिया. अस्पताल में डॉक्टरों को श्रीनी का हाथ और पीठ खून से लथपथ मिला था. पुलिस का कहना है कि श्रीनी की हालत स्थिर है. उसका बयान भी दर्ज कर लिया गया है.
कुत्तों को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
कुत्तों के हमले को लेकर इलाके के निवासियों ने 15 जनवरी को जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने हाथों में जलती मशालें लेकर मार्च निकाला और सभी पालतू जानवरों के मालिकों को उचित लाइसेंस देने और अपने कुत्तों को कंट्रोल में रखने की मांग की. पीड़ित बच्ची के पिता का कहना है कि पालतू कुत्ते रखने वाले लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं, जिसके चलते उनके बच्चों का जीवन खतरे में है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.