Gold Price Update: सोने की कीमतों में भारी टूट, बाजार में 2120 रुपये सस्ता बिक रहा गोल्ड

Gold Price Update: सोने के भाव में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमतों में सोमवार को समान गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में बाजार में 24 कैरेट सोना 2120 रुपये सस्ता हुआ है. जानिए आपके शहर में सोने का क्या भाव हैः

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 31, 2023, 12:00 PM IST
  • जानें 22 कैरेट सोने का भाव
  • जानिए 24 कैरेट सोने का रेट
Gold Price Update: सोने की कीमतों में भारी टूट, बाजार में 2120 रुपये सस्ता बिक रहा गोल्ड

नई दिल्लीः Gold Price Update: सोने के भाव में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमतों में सोमवार को समान गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में बाजार में 24 कैरेट सोना 2120 रुपये सस्ता हुआ है. जानिए आपके शहर में सोने का क्या भाव हैः

जानिए 22 कैरेट सोने का भाव
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, 22 कैरेट सोने के भाव में सोमवार को 100 रुपये की कमी दर्ज की गई. एक दिन पहले सोना 55,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा था वही आज 55,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है.

24 कैरेट सोना भी 100 रुपये हुआ सस्ता
24 कैरेट सोने का ताजा भाव 60,280 रुपये प्रति दस ग्राम है. एक दिन पहले यह 60,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा था. इसकी कीमतों में भी 100 रुपये की कमी देखने को मिली है.

महानगरों में सोने का भाव 
महानगर         22 कैरेट          24 कैरेट
चेन्नई               ₹55,500        ₹60,550 
मुंबई               ₹55,250        ₹60,280 
दिल्ली             ₹55,400        ₹60,430 
कोलकाता       ₹55,250        ₹60,280
             (सभी कीमतें प्रति दस ग्राम में)

सोने के भाव में रिकॉर्ड रेट से बड़ी गिरावट
बीती 5 मई को सोना अपने सर्वोच्च रेट पर पहुंचा था. तब 24 कैरेट सोने का भाव 62,400 रुपये प्रति दस ग्राम था. आज यानी 31 जुलाई को 24 कैरेट सोना 60,280 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. ऐसे में रिकॉर्ड रेट से आज की कीमतों से तुलना करें तो इसमें 2120 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है.

चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
चांदी के भाव सोमवार को कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. अभी एक किलो चांदी की कीमत 77 हजार रुपये है. जहां मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में चांदी 77 हजार रुपये प्रति किलो पर बिक रही है वहीं चेन्नई में चांदी का रेट 80 हजार रुपये प्रति किलो है.

यह भी पढ़िएः Changes from 1 August: घर का बजट रखना है दुरुस्त तो 1 अगस्त से हो रहे ये बदलाव जरूर जान लें

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़