Hair Care Tips: केमिकल नहीं भिंडी से करें हेयर केराटिन, घर बैठे बाल हो जाएंगे स्ट्रेट

Okra Hair Keratin Treatment: बालों को स्ट्रेट और सिल्की बनाने के लिए महंगे केमिकल ट्रीटमेंट नहीं बल्कि घर पर भिंडी की मदद से बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं बालों को स्ट्रेट और शाइनी बनाने का सस्ता तरीका.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 25, 2023, 07:26 PM IST
  • घर पर भिंडी से करें बाल स्ट्रेट
  • भिंडी से हेयर केराटिन करने का तरीका
Hair Care Tips: केमिकल नहीं भिंडी से करें हेयर केराटिन, घर बैठे बाल हो जाएंगे स्ट्रेट

नई दिल्ली: Okra Hair Keratin Treatment: किसी भी इंसान की खूबसूरती में बालों को अहम योगदान होता है. खूबसूरत लुक के लिए महिलाएं अपने बालों का खास ध्यान रखती हैं. बालों को सीधा और सिल्की बनाने के लिए महंगे केमिकल ट्रीटमेंट का सहारा भी लेती हैं. महंगे ट्रीटमेंट लेने के बाद बाल सीधे और सिल्की तो हो जाते हैं लेकिन इसका बालों का काफी नुकसान भी होता है इसके साथ कुछ समय बाद बाल पहले जैसे हो जाते हैं. इसके बाद भी महिलाओं के बीच इन दिनों हेयर केराटिन ट्रीटमेंट काफी ट्रेंड में है. आज हम इस लेख में आपको भिंडी से हेयर केराटिन के बारे में बताएंगे. आप घर बैठे भिंडी की मदद से बालों को सीधा कर सकते हैं. 

भिंडी से कैसे होगा हेयर केराटिन ट्रीटमेंट? 
भिंडी में फाइबर आयरन, विटामिन-सी और ए, फोलेट, फास्फोरस, बीटा केराटिन, कैल्शियम और मैग्नीशियम पाया जाता है. यह पोषक तत्व बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. खासकर बीटा केराटिन बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसी की मदद से आप अपने बालों को केराटिन ट्रीटमेंट दे सकते हैं. 

घर पर भिंडी की मदद से कैसे करें हेयर केराटिन 
सामग्री 
15-20 भिंडी
1 चम्मच नारियल तेल 
1 चम्मच बादाम का तेल 
4 चम्मच पानी
1 चम्मच कार्न स्टार्च

बनाने का तरीका 

  • सबसे पहले भिंडी को  छोटे-छोटे टूकड़ों में काट लें. 
  • अब एक पैन में कटी हुई भिंडी और एक कप पानी डालें. 10 मिनट तक इसे उबाल लें. 
  • जब भिंडी चिपचिपी हो जाते तो गैस बंद कर दें. 
  • जब मिक्सचर ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सी में डालक अच्छे से पीस लें. 
  • अब एक बाउल लें और उसे कॉटन के कपड़े से ढक लें. 
  • अब इस कपड़े पर भिंडी का मिक्सचर डालकर अच्छे से इसे निचोड़ लें. 
  • अब आपके पास प्योरी होगी. 
  • इस प्योरी में कार्न स्टार्च मिला लें. 
  • अब पानी डालकर पेस्ट बना लें. 
  • एक बर्तन में इस पेस्ट को पका लें. 
  • जब पेस्ट गाढा हो जाए तो इसमें एक चम्मच नारियल और एक चम्मच बादाम का तेल डालें. 
  • अब इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें. 

बालों में लगाने का तरीका 

  • भिंडी केराटिन क्रीम को बालों में लगाने से पहले अपने बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में डिवाइन कर लें. 
  • अब बालों में केराटिन क्रीम को लगा लें. 
  • इसके बाद बालों में कंघी कर लें. ताकि क्रीम बालों में अच्छे से लग जाए. 
  • अब बालों को प्लास्टिक या फिर शावर कैप से कवर कर लें. 
  • 2 घंटे बाद नॉर्मल पानी से हेयर वॉश कर लें. 
  • ध्यान रखें इस दौरान आपको शैंपू का यूज नहीं करना. 

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

इसे भी पढ़ें: करेले में ही नहीं इसकी पत्तियों में भी छिपा है सेहत का खजाना, ये बीमारियां महिलाओं से रहती हैं कोसों दूर 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़