Russia-Ukraine war: रूस की तरफ से लड़ते हुए मारा गया भारतीय नागरिक, घर वापस आने के लिए लगा रहा था गुहार

Russia-Ukraine War: मृतक की पहचान केरल के त्रिशूर जिले के वडक्कनचेरी निवासी 32 वर्षीय बिनिल टी बी के रूप में हुई है. कुछ दिन पहले उनके परिवार को मैसेज मिला था कि वह और उनका एक अन्य रिश्तेदार ड्रोन हमले में घायल हो गए हैं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jan 13, 2025, 05:32 PM IST
Russia-Ukraine war: रूस की तरफ से लड़ते हुए मारा गया भारतीय नागरिक, घर वापस आने के लिए लगा रहा था गुहार

Indian kerala youth killed in russia: केरल का एक युवक जो यूक्रेन के साथ देश के युद्ध में रूसी सेना में अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहा था, वह मारा गया, जबकि उनका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान केरल के त्रिशूर जिले के वडक्कनचेरी निवासी 32 वर्षीय बिनिल टी बी के रूप में हुई है. घायल की पहचान 27 वर्षीय जैन टी के के रूप में हुई है, जो उसी क्षेत्र का रहने वाला है. कुछ दिन पहले, बिनिल के परिवार को एक मैसेज मिला कि ड्रोन से हुए हमले में दो लोग घायल हो गए हैं, लेकिन वे उनसे संपर्क नहीं कर पाए.

दोनों व्यक्तियों के एक रिश्तेदार सनीश ने बताया, 'बिनिल की पत्नी जोसी, जो मॉस्को में भारतीय दूतावास के संपर्क में है, उनको यह जानकारी मिली. जब उन्होंने अधिकारियों को फोन किया, तो उन्होंने मौखिक रूप से पुष्टि की कि बिनिल की मृत्यु हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें रूसी सेना से इस संबंध में जानकारी मिली है.'

गैर-निवासी केरलवासियों के मामलों के लिए राज्य सरकार की एजेंसी NORKA ROOTS के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत कोलासेरी ने कहा, 'हमें इस घटना के बारे में पता चला है. हम विदेश मंत्रालय से अंतिम पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से हम उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रहे थे. हमें ठीक से नहीं पता कि केरल के कितने लोग अभी भी रूसी सेना में फंसे हुए हैं. हमें इस घटना के बारे में तभी पता चलता है जब ऐसे लोग संकट में कॉल करते हैं.'

फ्रंटलाइन पर जाने के लिए मजबूर
पिछले कुछ महीनों से बिनिल और जैन टी के घर वापस जाने की कोशिश कर रहे थे. पिछले महीने की शुरुआत में बिनिल ने कहा था कि वे सितंबर से घर वापस जाने की कोशिश में मास्को में भारतीय दूतावास के दरवाजे खटखटा रहे हैं, लेकिन वे असफल रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आखिरी संदेश में, बिनिल ने कहा कि उन्हें युद्ध की फ्रंटलाइन पर जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिससे उनकी जान को और भी ज्यादा खतरा हो सकता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़