नई दिल्ली: Muslim Countries on Trump Gaza Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गाजा को लेकर एक प्लान शेयर किया था, जिस पर बाकी के मुस्लिम देश भड़क गए हैं. सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, जॉर्डन, फिलिस्तीनी और अरब लीग ने ट्रंप के 'गाजा प्लान की मुखालफत की है. इन्होंने एक स्वर में इस प्लान को खारिज करने की बात कही थी. आइए, जानते हैं कि गाजा को लेकर ट्रंप का क्या प्लान है, जिसे मुस्लिम देशों ने मानने से मना कर दिया है?
ट्रंप का 'गाजा प्लान' क्या था?
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनी लोगों को गाजा पट्टी से हटाकर पड़ोसी देशों में भेजने का प्लान साझा किया था. उन्होंने सुझाव दिया था कि फिलिस्तीन के पड़ोसी देशों मिस्र और जॉर्डन को गाजा के फिलिस्तीनियों को अपने यहां बसा लेना चाहिए. इसी प्लान पर बाकी के मुस्लिम देश बिफर गए और इस सुझाव को मानने से इनकार कर दिया.
विदेश मंत्रियों की बैठक हुई
बीते शनिवार को ही अरब के विदेश मंत्रियों ने एक बैठक की थी. कतर, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, जॉर्डन, सऊदी अरब, फिलिस्तीनी प्राधिकरण और अरब लीग के विदेश मंत्रियों की काहिरा में एक बैठक हुई थी. यहां पर इन्होंने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि गाजा से फिलिस्तीनी लोगों को बाहर निकालने की योजना को खारिज करते हैं. ये ट्रंप के लिए भी एक झटका है.
'अशांति होगी, संघर्ष फैलेगा'
संयुक्त बयान में मुस्लिम देशों ने कहा कि ट्रंप के सुझाए कदम को फॉलो करने से क्षेत्र में स्थिरता को खतरा होगा. यहां पर संघर्ष फैलेगा और शांति की संभावनाएं बेहद कमजोर हो सकती हैं. हम फिलिस्तीनियों के अविभाज्य अधिकारों से समझौता करने को खारिज करते हैं. इससे पहले मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्तह अल-सीसी ने बुधवार कहा था कि मिस्र गाजा वासियों के विस्थापन में मदद नहीं करेगा. मिस्रवासी अपनी अस्वीकृति प्रकट करने के लिए सड़क पर उतरेंगे.
ये भी पढ़ें- भारत में पेश हुआ बजट, 1700 KM दूर बैठे बांग्लादेश के मुहम्मद यूनुस को क्यों लगा झटका?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.