नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को डेनमार्क की प्रधानमंत्री चुने जाने पर मेटे फ्रेडरिक्सन को बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के बीच हरित रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने को तत्पर हैं.
मेटे फ्रेडरिक्सन को पीएम मोदी ने दी बधाई
फ्रेडरिक्सन ने बृहस्पतिवार को पार्टियों के आपसी विरोधों को खत्म कर तीन-पक्षीय बहुमत वाले गठबंधन की सरकार बनाई. गठबंधन में लिबरल पार्टी के नेता और एक पूर्व प्रधानमंत्री को प्रमुख पद दिया गया.
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'डेनमार्क की प्रधानमंत्री के रूप में फिर से चुने जाने के लिए मेटे फ्रेडरिक्सन को हार्दिक बधाई. मैं भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में हमारे सहयोग को जारी रखने के लिए तत्पर हूं.'
Warm congratulations to Ms. Mette Frederiksen for her re-election as the Prime Minister of Denmark. I look forward to continuing our cooperation in strengthening the India-Denmark Green Strategic Partnership. @Statsmin
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2022
डेनमार्क में 44 वर्षों में पहली बार हुआ ऐसा
यह 44 वर्षों में पहली बार है कि डेनमार्क में ऐसी मध्यमार्गी सरकार का गठन किया गया है. इस गठन ने दो गुटों के दशकों से एक-दूसरे का विरोध का अंत कर दिया है.
नवंबर में वहां आम चुनाव संपन्न हुए थे और 42 दिनों तक चली बातचीत के बाद सरकार के लिए नए गठबंधन का मंगलवार को ऐलान किया गया था. संसद की कुल 179 सीटों में से तीनों दलों के पास 89 सीटें हैं.
(इनपुट: भाषा)
इसे भी पढ़ें- बच नहीं पाएगा नीरव मोदी, लगा एक और जोर का झटका; जल्द आएगा भारत?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.