इस देश में 8 लोगों की काटी जाएंगी 4-4 उंगलियां, इस अपराध की मिली सजा

चोरी के दोषी और तेहरान के बाहर रखे गए आठ लोगों की उंगलियां कटने का खतरा है, एक एनजीओ ने शुक्रवार को सजा को 'अमानवीय' बताते हुए चेतावनी दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 11, 2022, 12:02 PM IST
  • शरिया कानून में 'अमानवीय' सजा की अनुमति है
  • ईरान में शायद ही कभी इसका इस्तेमाल किया जाता है
इस देश में 8 लोगों की काटी जाएंगी 4-4 उंगलियां, इस अपराध की मिली सजा

लंदन: ईरान में अमानवीय और क्रूर सजा सुनाने का मामला सामने आया है. चोरी के दोषी और तेहरान के बाहर रखे गए आठ ईरानी लोगों की उंगलियां कटने का खतरा है, एक एनजीओ ने शुक्रवार को सजा को 'अमानवीय' बताते हुए चेतावनी दी है.

ईरान में अब्दोर्रहमान बोरौमंद सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स (एबीसी) ने एक बयान में कहा, पुरुषों को ग्रेटर तेहरान जेल में रखा जा रहा है. उनकी उंगलियां काटने के लिए इंतजार किया जा रहा है. उनमें से तीन को विशेष रूप से विच्छेदन (सजा देने) के लिए उत्तर-पश्चिमी ईरान के ओरुमियेह जेल से स्थानांतरित किया गया था.

एबीसी के कार्यकारी निदेशक रोया बोरौमंद ने कहा, "इस तरह की क्रूर और अमानवीय सजा को अंजाम देना मानवता और शालीनता के न्यूनतम मानकों का उल्लंघन है."उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय समुदाय इन विच्छेदन के कार्यान्वयन को रोकने के लिए तत्काल प्रतिक्रिया कर सकता है और करना चाहिए."

गिलोटिन जैसी डिवाइस
तेहरान में एविन जेल में इस उद्देश्य के लिए गिलोटिन जैसी डिवाइस रखी गई है, जिससे की उंगलियां काटी जाएंगी. इससे पहले इन आठ लोगों को अज्ञात कारणों से 8 जून को विच्छेदन पर रोक लगा दी गई थी. दोष सिद्ध होने के बाद पुरुषों के दाहिने हाथ की चार उंगलियां जल्द ही काट दी जाएंगी. 

शरिया कानून
शरिया कानून द्वारा 'अमानवीय' सजा की अनुमति है लेकिन ईरान में शायद ही कभी इसका इस्तेमाल किया जाता है. इससे पहले चोरी के दोषी ठहराए जाने के बाद 2013 में एक आदमी की उंगलियों को सार्वजनिक रूप से काट दिया गया था. 

अब तक 356 लोगों को सजा 
ईरान में 1979 से अब तक कम से कम 356 लोगों को सजा सुनाई गई है. एबीसी ने कहा कि उसने 1979 में इस्लामी क्रांति के बाद से जारी किए गए विच्छेदन के कम से कम 356 केस पर रिपोर्ट एकत्र की थी, लेकिन कहा कि वास्तविक संख्या बहुत अधिक मानी जाती है.

वहीं नॉर्वे स्थित ईरान ह्यूमन राइट्स के अनुसार, 2022 के पहले पांच महीनों में ईरान के अधिकारियों द्वारा कम से कम 168 लोगों को फांसी दी गई, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है.

ये भी पढ़िए- नमाज के बाद हिंसा, रांची में गोली लगने से दो लोगों की मौत, इन जगहों पर भी तनाव की स्थिति

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़