Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बुधवार से वर्षा व हिमपात की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार बुधवार दोपहर बाद से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है.
Trending Photos
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज बुधवार को बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है. आगामी दो दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है. इस बीच, ट्रेनों का संचालन अपने निर्धारित समय पर हो रहा है और उड़ान सेवाएं भी सुचारू रूप से जारी हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज दोपहर बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे ऊंचे क्षेत्रों में कहीं-कहीं बर्फबारी और निचले इलाकों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है.
शिमला और मनाली में 22 व 23 जनवरी को बर्फबारी और बारिश की संभावना
शिमला, मनाली सहित प्रदेश के कई इलाकों में 22 और 23 जनवरी को बर्फबारी और वर्षा होने की संभावना है. मंगलवार को बादल छाए रहने के कारण अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है.
तापमान सामान्य से अधिक दर्ज
इस समय प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से 12 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है. केलंग में तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट के बावजूद यह सामान्य से 12 डिग्री अधिक दर्ज हुआ है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा बना हुआ है.
शिमला और मनाली में ठंड का प्रकोप, कई इलाकों में गिरा तापमान
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -5.6 डिग्री, ताबो में -4.3 डिग्री, केलंग में -3.2 डिग्री, मनाली में 3.2 डिग्री, धर्मशाला में 4.5 डिग्री और शिमला में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान धौलाकुआं में 23.8 डिग्री, नाहन में 23.4 डिग्री, ऊना में 24.8 डिग्री, धर्मशाला में 18.0 डिग्री और शिमला में 13.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
रेल और हवाई सेवाएं सामान्य
मंगलवार को हिमाचल एक्सप्रेस ऊना और दौलतपुर रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय पर पहुंची. कालका-शिमला रेल ट्रैक पर भी सभी ट्रेनों का संचालन सामान्य रहा, जबकि हवाई सेवाएं भी सुचारू रूप से जारी रहीं. मंगलवार को भुंतर एयरपोर्ट से दिल्ली और जयपुर के लिए दो उड़ानें संचालित हुईं. जुब्बड़हट्टी और गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट से भी उड़ान सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहीं.