Muslim in Mahakumbh: जब से महाकुंभ की तैयारी हो रही है उसी वक्त से इसमें मुस्लिमों को दुकान लगाने और उनकी एंट्री पर बवाल हो रहा है. आज महाकुंभ में एक मुस्लिम शख्स को पकड़ा गया है. इस पर यति निरसिंहानंद ने बयान दिया है.
Trending Photos
Muslim in Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज में महाकंभ शुरू हो चुका है. इसमें मुस्लिमों के दुकान लगाने और उनकी एंट्री पर कई हिंदू नेताओं के बयान आ चुके हैं. ऐसे में आज महाकुंभ में एक मुस्लिम शख्स पकड़ा गया है. यह शख्स जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी के कैंप के बाहर पकड़ा गया है. बताया जाता है कि यह शख्स आयुष नाम बताकर अंदर पहुंचा था. पुलिस ने शख्स से पूछताछ शुरू कर दी है.
आयुष बताया था नाम
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक मंगलवार सुबह ही यति नरसिंहानंद गिरी के कमरे के बाहर संतों ने सक्श को पकड़ा. पहले उसने बताया कि वह यति नरसिंहानंद से मिलने आया है. शख्स ने अपना नाम आयुष बताया है. जब संतों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने शख्स से पूछताछ की तो पता चला कि शख्स का नाम अय्यूब है. इस मामले के बाद यति नरसिंहानंद का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि भारत में मुसलमानों की वजह से हिंदू आबादी खतरा है.
हिंदुओं से बच्चे पैदा करने की अपील
नरसिंहानंद ने अपने बयान में हिंदुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत दी है. उन्होंने हिंदुओं से 4-5 बच्चे पैदा करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि "मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है वहीं हिंदुओं की आबादी घट रही है. ऐसे में हिंदुओं को परिवार नियोजन छोड़कर ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. भारत में मुसलमानों की वजह से हिंदू आबादी को खतरा है."
आबादी बढ़ाने पर होगी बात
यति नरसिंहानंद ने 25 जनवरी को संत संवाद प्रोग्राम करने का ऐलान किया है. इस प्रग्राम में कई संतो और महामंडलेश्वर को बुलाया जाएगा. इस प्रोग्राम में सनातन वैदिक राष्ट्र बनाए जाने की बात की जाएगी. इसी प्रोग्राम में हिंदुओं की आबादी बढ़ाए जाने पर भी बात होगी.