Mustafabad News: मुस्तफाबाद सीट पर बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, क्योंकि यह विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल सीट है. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की है. उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिससे सभी मुसलमान परेशान हो गए हैं.
Trending Photos
Mustafabad News: दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आ चुके हैं. यह चुनाव काफी ऐतिहासिक है. 27 साल बाद बीजेपी ने वापसी की है और आम आदमी पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंका है. वहीं, इस चुनाव में कई बदलाव भी हुए हैं. जो काफी चौंकाने वाले हैं. मुस्तफाबाद सीट पर बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, क्योंकि यह विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल सीट है. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की है. जीत के फौरन बाद एक ऐसा बयान दिया, जो दूसरे समुदाय के लोगों के लिए बिजली के झटके कम नहीं है.
अपने बयान पर कायम हैं बीजेपी विधायक
बिष्ट ने जीत के बाद कहा, "मैंने कहा था कि अगर मैं जीता तो मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार रखूंगा. अब मैं चुनाव जीत गया हूं और जल्द ही यह करूंगा, लेकिन आखिर में मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि सियासी पार्टियां के लोग मुस्तफाबाद पर इतनी मेहरबान क्यों हैं? जहां हिंदुओं की आबादी है और उनकी संख्या के लोग यहां रह रहे हैं, तो उसका नाम मुस्तफाबाद नहीं बल्कि शिवपुरी या शिव विहार होना चाहिए. जब लोगों को मुस्तफाबाद के नाम की चिंता है तो निश्चित तौर पर यह काम होना चाहिए, इसलिए मैं जल्द ही यह करूंगा."
सभी लोगों का करूंगा सम्मान
उन्होंने कहा कि मेरे पास 25 साल का अनुभव है, अगर पार्टी की ओर से मुझे कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो मैं उसे जरूर निभाऊंगा. मेरा मानना है कि अनुभव में क्षमता ज्यादा होती है और मैं उसी के मुताबिक काम करने में विश्वास रखता हूं. जिस तरह से दिल्ली की जनता ने मुझे जनादेश दिया है, मैं उनके भरोसे पर खरा उतरूंगा. मैं अपने क्षेत्र की जनता का सम्मान बरकरार रखूंगा.
कौन हैं मोहन सिंह बिष्ट
बिष्ट दिल्ली के जाने-माने नेता हैं. वे साल 1998 में पहली बार करावल नगर से विधायक चुने गए थे. वे साल 2015 तक यहां से विधायक रहे. साल 2015 में कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी के टिकट पर करावल नगर से चुनाव लड़ रहे थे. कपिल ने बिष्ट को हराया था. साल 2020 में बिष्ट बीजेपी के टिकट पर करावल नगर सीट से चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने 2020 में यहां आप के दुर्गेश पाठक को हराकर जीत हासिल की थी.