Viral Post: मुस्लिम शादी के कार्ड में लिख दी ऐसी बात कि लोगों ने किया जाने से इंकार, अब हो रहा वायरल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2638929

Viral Post: मुस्लिम शादी के कार्ड में लिख दी ऐसी बात कि लोगों ने किया जाने से इंकार, अब हो रहा वायरल

Muslim Marriage Card: राजस्थान के जयपुर में एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. कार्ड में मुंतजिर लोगों में मरहूम लिखा है. इस पर लोग मजे ले रहे हैं. वह कह रहे हैं. अगर कोई मरहूम हमारा इंतजार कर रहा है तो हम नहीं जा रहे हैं.

Viral Post: मुस्लिम शादी के कार्ड में लिख दी ऐसी बात कि लोगों ने किया जाने से इंकार, अब हो रहा वायरल

Muslim Marriage Card: शादी का मौका बेहद खास होता है. लोग इस पल का बेसब्री से इंतजार करते हैं. शादी से पहले बहुत सारी तैयारियां की जाती हैं. जहां शादी होती है, उनके परिवार वाले कपड़े, खाने जेवर और सभी तरह की तैयारियों को पूरी करते हैं. शादी की तैयारी के साथ मेहमानों को बुलाने के लिए कार्ड भी छापे जाते हैं. हाल ही में राजस्थान के जयपुर में शादी का कार्ड छापा गया. लेकिन कार्ड में कुछ ऐसा था जिसकी वजह से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

fallback

कहां हुई चूक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के कार्ड में उर्दू की गलती हो गई है. कार्ड में उस जगह पर गलती हो गई है, जहां पर घर वालों के नाम होते हैं. आम तौर पर शादी के कार्ड में आखिर में घर के लोगों के नाम होते हैं. यहां पर पहले मेहमान को संबोधित करके लिखा जाता है कि हम आपका इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद यहां परिवार वालों का नाम लिखा जाता है. लेकिन इस कार्ड में मुंतजिर (मेहमानों का इंतजार करने वाले) लोगों में नाम के आगे मरहूम लिखा है. कार्ड में जो नाम लिखे हैं उनमें मरहूम नूरुल हक, मरहूम लालू हक, मरहूम बाबू हक, मरहूम एजाज़ हक. इसके बाद जीवित लोगों के नाम लिखे हैं. मुसलिमों में किसी भी शख्स के नाम के आगे मरहूम तब लगाते हैं, जब वह मर चुका होता है. 

यह भी पढ़ें: अस्पताल में बदल गए हिंदू-मुस्लिम बच्चे; इस तरीके से प्रशान ने परिवार से मिलवाया

वायरल है कार्ड
इसी गलती की वजह से ये कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर Faiq Ateeq Kidwai नाम के यूजर ने ये कार्ड पोस्ट किया है. पोस्ट पर 626 से ज्यादा लाइक्स हैं. इस पर 110 कमेंट हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि "मरहूम लोग मुन्तज़िर होंगे तो भैया मुझे नही जाना." यूजर्स का कहना है कि अगर हम वहां जाएंगे तो वहां आत्माएं हमारा स्वागत करेंगी. इसीलिए हम इस शादी में नहीं जाएंगे.

TAGS

Trending news