Viral Video: लड़की ने डांस में मारी बाजी; नोरा फतेही को छोड़ दिया पीछे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2639024

Viral Video: लड़की ने डांस में मारी बाजी; नोरा फतेही को छोड़ दिया पीछे

Viral Video: सोशल मीडिया पर दिया बिहानी नाम की एक लड़की ने मुस्लिम एक्ट्रेस नोरा फतेही के गाने पर बेहतरीन डांस किया है. एक यूजर को ये वीडियो इतना अच्छा लगा है कि उसने कह दिया है कि नोरा फतेही का फ्यूचर खतरे में है.

Viral Video: लड़की ने डांस में मारी बाजी; नोरा फतेही को छोड़ दिया पीछे

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों कई वीडियो वायरल होते हैं. इन वीडियो में कई डांस के वीडियो होते हैं. कई बार सोशल मीडिया पर लोग रील बनाकर अपनी वीडियो पोस्ट करते हैं. कई बार ये वीडियो असली वीडियो या असली परफॉर्मेंस से भी अच्छी होती है. हाल ही में दिया बिहानी (diyabihani) नाम की एक लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की है. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

देखें वायरल वीडियो:

 

वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि दिया बिहानी मशहूर डांसर नोरा फतेही के गाने कुसू-कुसू पर डांस कर रही हैं. डांस करते हुए दिया काफी रोमांटिक लग रही हैं. वह अपने चेहरे से बेहतरीन एक्सप्रेशन दे रही हैं. दिया ने डांस के दौरान बेहतरीन ड्रेस पहनी है. उनकी वीडियो का बैकग्राउंड भी शानदार है. वह नोरा फतेही की तरह परफॉर्म कर रही हैं. वह कई स्टेप नोरा फतेही के कर रही हैं, तो कई स्टेप अपने कर रही हैं. इस तरह से उनका डांस नोरा फतेही के असली डांस से ज्यादा बेहतरीन लग रहा है.

Viral Video: नोरा फतेही ने डांस करते हुए बदली ड्रेस; बार-बार देखा जा रहा वीडियो

लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
वीडियो पोस्ट करते हुए दिया बिहानी ने लिखा है कि तीन साल हो गए हैं, लेकिन मैं अभी भी इसे देखकर हैरान हूं. मुझे याद है कि इस वीडियो को मैंने रिलीज होने के फौरन बाद शूट किया था. उन्होंने कैप्शन में उन सभी लोगों को शुक्रिया कहा जिन लोगों ने इस वीडियो को बनाने में मदद की है. वहीं यूजर भी इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं. इस पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि "आग लगा दी. आप ही आग हो." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि "आपने तो इंस्टाग्राम को भी अपना फैन बना दिया." एक यूजर ने लिखा कि "नोरा का फ्यूचर खतरे में है."

Trending news