Sambhal News: हिंदू पक्ष ने संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताया था. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था. अब इस मामले में कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मौजूद जामा मस्जिद को लेकर सिविल कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया है. इसके बाद ASI की टीम मस्जिद का सर्वे करने संभल पहुंची गई है. दरअसल, हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि संभल की शाही जामा मस्जिद की जगह पर मंदिर है. इसी को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
मस्जिद का होगा सर्वे
गौरतलब है कि हिंदू पक्ष ने संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताया था. जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था. मस्जिद में अभी भी दिन में पांच बार नमाज पढ़ी जाती है. अब कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद की इमारत का एएसआई सर्वे होगा. जिसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.
ASI की टीम पहुंची मस्जिद
संभल के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के फैसले के मुताबिक, कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर को शाही मस्जिद का सर्वे करने को कहा है. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि इससे विवाद में न्याय करने में आसानी होगी. कोर्ट के आदेश के बाद आज यानी 19 नवंबर को एएसआई की टीम मस्जिद का सर्वे करने पहुंची है. ड्रोन से इसकी वीडियोग्राफी भी की जा रही है. कोर्ट के इस फैसले से हिंदू पक्ष खुश है. मुस्लिम पक्ष ने कहा कि बीजेपी माहौल खराब करना चाहती है.
देश का हो सकता है माहौल खराब
वहीं, राजनीतिक विशेषज्ञ शम्स अजीज का कहना है कि इस समय देश में मस्जिदों के खिलाफ हिंदू संगठनों ने माहौल बना रखा है. हर मस्जिद को मंदिर होने का दावा किया जा रहा है. पहले से ही जामा मस्जिद, ताजमहल जैसी ऐतिहासिक धरोहरों को भी मंदिर होने का दावा किया जा रहा है. इतना ही नहीं, अब हर ऐतिहासिक धरोहर इमारत को मंदिर बताया जा रहा है. हाल ही में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे किया गया था. इसके बाद कई मस्जिदों को मंदिर बताया गया है. जिससे देश का माहौल खराब हो सकता है.