Kerala News: भाजपा का ये नेता मुसलमानों के खिलाफ देता था बयान; जेल जाने की आ गई नौबत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2658817

Kerala News: भाजपा का ये नेता मुसलमानों के खिलाफ देता था बयान; जेल जाने की आ गई नौबत

Kerala News: बीजेपी के नफरती नेता पीसी जॉर्ज को नफरती बयान मामले में केरल क्रर्ट ने शुक्रवार को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था. खबर है कि जॉर्ज ने 24 फरवरी यानी आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इसके बाद उन्हें जेल भी हो सकती है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

 

Kerala News: भाजपा का ये नेता मुसलमानों के खिलाफ देता था बयान; जेल जाने की आ गई नौबत

Kerala News: केरल बीजेपी के नेता पीसी जॉर्ज को शुक्रवार 21 फरवरी को केरल हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने से इंकार कर दिया था. मामला मुस्लिमों के खिलाफ नफरती बयान देने के मामले से जुड़ा था. जमानत याचिका खारिज होने के बाद से ही केरल पुलिस पीसी जॉर्ज के गिरफ्तार करने की कोशिश में थी. खबर है कि बीजेपी नेता पीसी जॉर्ज ने 24 फरवरी यानी आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है

जमानत न मिलने पर कोर्ट में किया सरेंडर
दरअसल बीजेपी नेता पीसी जॉर्ज को नफरती बयान मामले में केरल कोर्ट ने यह कहते हुए अंतरिम जमानत देने से मना कर दिया था कि "ऐसे मामलों में जमानत देने से समाज में गलत संदेश जाएगा." साथ ही कोर्ट ने जाति और धर्म के खिलाफ बढ़ते नफरती बयानों पर चिंता जाहिर की थी. पीसी जॉर्ज के अदालत में सरेंडर करने की सूचना केरल पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को दी है. अधिकारी ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि जॉर्ज अदालत में पेश हुए है. केरल कोर्ट से जमानत की अपील खारिज होने के बाद जॉर्ज ने यह कदम उठाया है. 

मुस्लिमों के खिलाफ बोली थी ये बात
गौरतलब है कि साल 2024 के जनवरी महीने में एक टीवी डिवेट के दौरान बेजेपी नेता पीसी जॉर्ज ने मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जॉर्ज ने कहा था कि पूरी मुस्लिम समुदाय आतंकवादी है. उन्होंने आगे कहा था कि मुस्लिमों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. 

नफरत फैलने का था डर
जॉर्ज के मुस्लिम विरोधी बयान के बाद  मुस्लिम यूथ लीग के नेता मोहम्मद शिहाब ने पीसी जॉर्ज के विवादित टिप्पणी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए इराट्टूपेट्टा पुलिस थाने में केस दर्ज कराई थी. शिहाब ने पुलिस FIR में बीजेपी नेता पर इल्जाम लगाया था कि उनके दिए विवादित बयान से अलग-अलग समुदायों के बीच नफरत फैल सकती है. 

जॉर्ज ने दी थी सफाई
हालांकि जॉर्ज ने अपने विवादित बयान के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी थी. जॉर्ज ने कहा था कि हमारा मकसद किसी के मजहब या अकिदत को ठेस पहुंचाना नहीं था बल्कि चरमपंथ का विरोध करना था. साथ हीं अपने उपर दर्ज एफआईआर को राजनीति से प्रेरित बताया था.

 

 

Trending news