भुला दिए गए जाकिर हुसैन! ग्रैमी पुरस्कार ने नहीं किया याद; भड़क गए भारतीय फैंस
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2629378

भुला दिए गए जाकिर हुसैन! ग्रैमी पुरस्कार ने नहीं किया याद; भड़क गए भारतीय फैंस

Grammy Award: ग्रैमी अवार्ड की तरफ से एक प्रोग्राम किया गया. इस प्रोग्राम में पिछले साल गुजरे हुए लोगों को याद किया जाता है. इस प्रोग्राम में जाकिर हुसैन को नहीं याद किया गया. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर भड़क गए हैं.

भुला दिए गए जाकिर हुसैन! ग्रैमी पुरस्कार ने नहीं किया याद; भड़क गए भारतीय फैंस

Grammy Award: आयोजकों की चूक की वजह से भारतीय तबला वादक और चार बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता जाकिर हुसैन को 67वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह के 'इन मेमोरियम' खंड में शामिल नहीं किया गया. इस मामले पर भारतीय प्रशंसकों ने नाराजगी जताई. 'रिकॉर्डिंग अकेडमी' की तरफ से आयोजित सबसे बड़े संगीत पुरस्कार समारोह का 67वां संस्करण रविवार को लॉस एंजिलिस के 'क्रिप्टोडॉटकॉम एरेना' में आयोजित किया गया. 

हर साल याद किए जाते हैं गुजरे लोग
ग्रैमी हर साल अपने 'इन मेमोरियम' 'मोंटाज' (एक प्रकार का छोटा वीडियो) के जरिए उन दिग्गजों को श्रद्धांजलि देता है, जिनका निधन पिछले साल हुआ. हुसैन पिछले साल 'ग्रैमी अवार्ड' में तीन ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले भारत के पहले संगीतकार बने थे. उनका 15 दिसंबर को सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में फेफड़े संबंधी समस्या "इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस" से पैदा हुई जटिलताओं की वजह से निधन हो गया था. वह 73 साल के थे. 

यह भी पढ़ें: Ustad Zakir Hussain Health: मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की बिगड़ी तबीयत, ICU में किया गया है भर्ती

सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछे सवाल
सोशल मीडिया 'यूजर' ने ‘इन मेमोरियम’ में हुसैन को नहीं दिखाए जाने पर नाराजगी जताते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर ‘रिकॉर्डिंग अकेडमी’ को टैग करते हुए इस चूक के बारे में पोस्ट लिखे. एक यूजर ने ‘एक्स’ पर लिखा, "ग्रैमी शोक संदेश में जाकिर हुसैन का उल्लेख क्यों नहीं किया गया, वह पिछले साल के ग्रैमी विजेता थे. एक दूसरे यूजर ने लिखा, "बड़ी चूक. मैंने ‘रिकॉर्डिंग अकेडमी’ को ‘इन मेमोरियम’ खंड में जाकिर हुसैन का उल्लेख करते नहीं देखा." एक दूसरी पोस्ट में लिखा था, "हाल में दुनिया को अलविदा कहने वाले कलाकारों को ग्रैमी की श्रद्धांजलि देने वाले वीडियो में चार बार के विजेता एवं कई बार इस पुरस्कार के लिए नामांकित जाकिर हुसैन को नहीं दिखाया जाना शर्मनाक है. वास्तव में शर्मनाक."

इन लोगों को किया गया याद
कार्यक्रम के दौरान, ग्रैमी ने लियाम पेन, क्रिस क्रिस्टोफरसन, सिसी ह्यूस्टन, टीटो जैक्सन, जो चेम्बर्स, जैक जोन्स, मैरी मार्टिन, मैरिएन फेथफुल, सेजी ओजावा और एला जेनकिंस जैसे संगीतकारों को सम्मानित किया. बैंड 'कोल्डप्ले' के वैश्विक दौरे 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स' के भारत दौरे से लौटे गायक क्रिस मार्टिन ने गिटारवादक ग्रेस बोवर्स के साथ 'इन मेमोरियम ट्रिब्यूट' पेश किया. हास्य कलाकार ट्रेवर नोआ ने लगातार पांचवें साल ग्रैमी की मेजबानी की.

Trending news