मिट्टी में मिला देंगे... ईरान के सुप्रीम लीडर ने इजरायल को दी धमकी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2658280

मिट्टी में मिला देंगे... ईरान के सुप्रीम लीडर ने इजरायल को दी धमकी

Iran News: हसन नसरल्लाह और उनके उत्तराधिकारी हाशम सफीद्दीन के जनाजे की नमाज में शामिल काले कपड़े पहने हजारों लोगों ने हिजबुल्लाह के प्रति समर्थन जताया. सफीद्दीनन पदभार ग्रहण करने से पहले ही एक अन्य इजरायली हमले में मारे गए थे. इस बीच ईरान के सुप्रीम लीडर ने इजरायल को धमकी दी है.

मिट्टी में मिला देंगे... ईरान के सुप्रीम लीडर ने इजरायल को दी धमकी

Iran News: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने 23 फरवरी को हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह के दफ़न-ए-क़ब्र के दिन इजरायल खिलाफ लड़ाई लड़ने की कसम खाई और कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक यहूदी राष्ट्र धरती न मिट जाए.

हसन नसरल्लाह और उनके उत्तराधिकारी हाशम सफीद्दीन के जनाजे की नमाज में शामिल काले कपड़े पहने हजारों लोगों ने हिजबुल्लाह के प्रति समर्थन जताया. सफीद्दीनन पदभार ग्रहण करने से पहले ही एक अन्य इजरायली हमले में मारे गए थे. नसरल्लाह और सफीदीन का जनाजे की नमाज स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे बेरूत के बाहरी इलाके में स्थित कैमिली चामून स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में शुरू हुआ. 

किस स्टेडियम में अदा की गई जनाजे की नमाज
नसरल्लाह और सफीनदीन के ताबूतों को ले जा रहा एक काला ट्रक जब धीरे-धीरे भीड़ के बीच से गुजर रहा था तो महिलाएं विलाप कर रही थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नसरल्लाह के भाषणों के अंश स्टेडियम में प्रसारित किए गए. हजारों समर्थकों ने अपनी मुट्ठी हवा में उठाई और नारे लगाए 'हम आपकी सेवा में हैं नसरल्लाह' और 'हम वादे के प्रति वफादार हैं नसरल्लाह.' 

इजरायलने दी ये प्रतिक्रिया
लेबनान की सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार के दौरान बेरूत के ऊपर इजरायली विमानों ने कम ऊंचाई से उड़ान भरी. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने अपने आधिकारिक एक्स आकउंट पर लिखा, "आज हसन नसरल्लाह का अंतिम संस्कार है. आज दुनिया एक बेहतर जगह है.' 

ईरान करता है हिजबुल्लाह का समर्थन
तीन दशक से अधिक समय तक लेबनानी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले करिश्माई नेता की मौत सितंबर में एक बड़े इजरायली हमले में हुई थी. नसरल्लाह की हत्या से ईरान समर्थित समूह की लड़ाकू शक्ति को गहरा धक्का लगा, लेकिन हिजबुल्लाह, जिसने दशकों तक देश की राजनीति में प्रमुख भूमिका निभाई है, ईरान का लंबे समय से देश के बहुसंख्यक शिया मुस्लिम समुदाय में समर्थन आधार रहा है.

Trending news