राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी 15 जुलाई से 10 अगस्त तक साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश के लगभग 554 शहरों में करेगी.
Trending Photos
नई दिल्लीः राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. एनटीए 15 जुलाई से 10 अगस्त तक साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) का आयोजन करेगी. बुधवार को एनटीए द्वारा जारी किए गए एक के बयान के मुताबिक, सीयूईटी का आयोजन मुल्कभर के 554 शहरों और भारत से बाहर 13 शहरों में विभिन्न केंद्रों पर कम्प्यूटर आधारित प्रारूप (सीबीटी) में किया जाएगा.
कब होगी किस कोर्स की परीक्षा
सीयूईटी (स्नातक) का आयोजन 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई और 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त और 10 अगस्त 2022 को किया जाएगा. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने एक ट्वीट कर छात्रों को एनटीए की वेबसाइट से अपडेट जानकारी हासिल करने का सुझाव दिया है.
इतने लाख छात्रों ने किया है आवेदन
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए अब तक 9,50,804 उम्मीदवारों ने 86 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए पंजीकरण कराया है, जिसमें से 43 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं. इनमें 13 राज्य विश्वविद्यालय, 12 डीम्ड विश्वविद्यालय और 18 निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं. एक छात्र ने औसतन पांच से अधिक विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन किया है.
Zee Salaam