Nitesh Rane controversial Statement on EVM: महाराष्ट्र की कंकावली विधानसभा सीट से विधायक नितेश राणे आज यानी 10 दिसंबर को सांगली जिले में आयोजित हिंदू गर्जना सभा को संबोधित करने आए थे. इसी मंच से मंत्री ने विवादित बयान दिया है.
Trending Photos
Nitesh Rane controversial Statement on EVM: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे अपने कामों से कम और विवादित बयानों के लिए ज़्यादा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर मंत्री ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने अपोजिशन के EVM पर हमले के जवाब में विवादित बयान दिया है. EVM का फुल फॉर्म बताते हुए राणे ने कहा कि 'ईवीएम का मतलब है 'हर वोट मुल्ला के खिलाफ'
क्या है पूरा मामला
दरअसल, महाराष्ट्र की कंकावली विधानसभा सीट से विधायक नितेश राणे आज यानी 10 दिसंबर को सांगली जिले में आयोजित हिंदू गर्जना सभा को संबोधित करने आए थे. इस सभा में मंत्री ने विवादित बयान दिया है. नितेश राणे ने कहा, "सभी विपक्षी दल ईवीएम के नाम पर चिल्ला रहे हैं. वे ईवीएम को दोष दे रहे हैं, लेकिन वे इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि हिंदू समुदाय ने एकजुट होकर मतदान किया है.
हम ईवीएम के विधायक हैं- नितेश राणे
उन्होंने आगे कहा, "वे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि हिंदू समुदाय ने एकजुट होकर मतदान किया है. इस क्रम में उन्होंने कहा, 'हां, हम ईवीएम के विधायक हैं, लेकिन ईवीएम का मतलब है मुल्ला के खिलाफ हर वोट.'
चुनाव हराने के लिए सऊदी से हुई थी फंडिंग
नितेश राणे ने दावा किया, "हमें इलेक्शन जीतने के लिए मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं है. मैं मुस्लिम समुदाय के पास वोट मांगने नहीं गया था. मैंने उनसे कहा था कि वे जो चाहें करें, लेकिन इस बार हिंदू जागरूक हैं और उन्होंने हमें जिताया है. मैं एक कट्टर हिंदू नेता हूं और मैं हमेशा से उनका आलोचक रहा हूं, इसलिए उन्होंने मुझे हराने की योजना बनाई. मुझे हराने के लिए सऊदी और मुंबई से फंडिंग जुटाई गई, लेकिन हिंदू उनके सामने नहीं झुके.
पहले भी दिया है विवादित बयान
महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन से पहले नितेश राणे ने विवादित बयान देना शुरू किया था, जो अभी भी जारी है. हाल ही में उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि केरल में आतंकवादी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को वोट देते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने केरल को मिनी पाकिस्तान भी कह दिया था. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था.