भाजपा पहाड़ियों-गुर्जरों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास कर रही है: महबूबा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1378106

भाजपा पहाड़ियों-गुर्जरों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास कर रही है: महबूबा

Mehbooba Mufti on BJP: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर में भाजपा दो समुदायों को अलग कर रही है और उन्हें लड़वा रही है.

 

भाजपा पहाड़ियों-गुर्जरों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास कर रही है: महबूबा

Mehbooba Mufti on BJP: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जम्मू क्षेत्र में पहाड़ियों और गुर्जरों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश कर रही है.

भाइयों को दुश्मन बनाया जा रहा दुश्मन

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने संवाददाताओं से कहा, "पीर पंजाल क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बहुत तनाव है, क्योंकि पहाड़ी समुदाय के लिए आरक्षण की बात हो रही है. भाइयों को दुश्मन बना दिया गया है. उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है." 

वह मीडिया के एक वर्ग में किए गए उन दावों के मद्देनजर दोनों समुदायों के बीच तनाव की खबरों का जिक्र कर रही थीं कि मंगलवार को राजौरी में एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहाड़ी समुदाय के लिए नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की घोषणा करेंगे. 

यह भी पढ़ें: J&K पुलवामा में आतंकी हमला! एक पुलिसकर्मी शहीद, CRPF जवान घायल

गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी लोगों से की अपील

मुफ्ती ने कहा कि गुर्जर और पहाड़ी सदियों से एक साथ रह रहे हैं और उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ लड़वाना बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मैं गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों से एक-दूसरे के खिलाफ लड़ना बंद करने और याद रखने का अनुरोध करती हूं. सब कुछ भगवान द्वारा प्रदान किया जाता है. भगवान उसे वही देगा जिसके लिए वह व्यक्ति योग्य है. गृह मंत्री आएंगे और जाएंगे, भाजपा यहां आज है, लेकिन कल नहीं होगी.’’

मुफ्ती ने कहा, ‘‘हालांकि, वह जो दुश्मनी, दरारें पैदा कर रहे हैं (वह बनी रहेंगी)... आप सभी एक हैं...और एक ही जगह रहते हैं.’’ जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने पहले हिंदुओं और मुसलमानों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया और अब वह गुर्जरों एवं पहाड़ियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी से इसे रोकने का अनुरोध करती हूं. जो किसी की किस्मत में है, वह उसे जरूर मिलेगा. एक साथ रहें और उनके (भाजपा) मंसूबों को नाकाम करें.’’

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news