Pradhanmantri Surydaya Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से लौटते ही 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' शुरू की है. इसके तहत पूरे देश में 1 करोड़ लोगों के घरों में सोलर लाइट लगाई जाएगी.
Trending Photos
Pradhanmantri Surydaya Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण 'प्रतिष्ठा' समारोह को पूरा करने के बाद ऐलान किया कि केंद्र सरकार की 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' के हिस्से के रूप में देश भर में एक करोड़ घरों पर सौर पैनल लगाए जाएंगे.
लोगों की छत पर अपना सोलर पैनल
प्रधानमंत्री ने सोमवार को इस ताल्लुक से एक बैठक की अध्यक्षता की और एक्स पर घरों पर स्थापित किए जाने वाले सौर पैनलों की समीक्षा करते हुए तस्वीरें शेयर कीं. पीएम मोदी ने कहा "दुनिया के सभी भक्तों को सूर्यवंशी भगवान श्री राम के प्रकाश से सदैव ऊर्जा मिलती रहती है. आज अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अहम मौके पर मेरा संकल्प और दृढ़ हो गया कि भारत के लोगों की घरों की छत पर अपना सोलर रूफटॉप सिस्टम हो"
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
उन्होंने कहा, "अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला फैसला किया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' शुरू करेगी."
पीएम मोदी ने कहा कि इस कदम से न केवल गरीबों और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा, बल्कि भारत ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.
प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रोग्राम
यह ऐलान पीएम मोदी की तरफ से अयोध्या में राम मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह की सदारत करने के कुछ घंटों बाद आया है. अनुष्ठानों के समापन के बाद देश को खिताब करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि राम लला की मूर्ति की 'प्राण प्रतिष्ठा' एक नए युग के आगमन का प्रतीक है.
सर्वशक्तिमान हैं राम
पीएम मोदी ने कहा, "राम अग्नि नहीं बल्कि ऊर्जा हैं, राम विवाद नहीं बल्कि समाधान हैं, राम केवल हमारे नहीं बल्कि सबके हैं और राम न केवल वर्तमान हैं बल्कि शाश्वत भी हैं." उन्होंने कहा कि मंदिर शांति का भी प्रतीक है. भारतीय समाज में धैर्य, सद्भाव और सौहार्द.