TANCET 2023 Result: जारी हुआ रिजल्ट? इन आसान स्टेप्स से करें चेक; Direct Link
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1651922

TANCET 2023 Result: जारी हुआ रिजल्ट? इन आसान स्टेप्स से करें चेक; Direct Link

TANCET 2023 Result:  टीएएनसीईटी 2023 रिजल्ट जारी हो रहा है. उम्मीदवारों को हम आसान स्टेप्स बताने वाले हैं जिनके जरिए वह अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. तो चलिए जानते हैं.

TANCET 2023 Result: जारी हुआ रिजल्ट? इन आसान स्टेप्स से करें चेक; Direct Link

TANCET 2023 Result: अन्ना यूनिवर्सिटी टीएएनसीईटी 2023 रिजल्ट आज यानी 14 अप्रैल 2023 को जारी कर रही है. जिन उम्मीदवारों ने ये एग्जाम दिया है वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार आज रिजल्ट जारी हो रहा है. ऐसे हम आपको रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका बताने वाले हैं. इससे पहले आपको बता दें फाइनल आंसर की  11 अप्रैल को रिलीज हो गई थी. वहीं एंट्रेंस एग्जाम  25 और 26 मार्च को कराया गया था. तो चलिए जानते हैं TANCET 2023 result चेक करने का तरीका.

टीएएनसीईटी रिजल्ट चेक करने का तरीका (How to check TANCET 2023 Result)

- टीएएनसीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको TANCET 2023 result का लिंक मिल जाएगा. 
- इस लिंक पर क्लिक करके आपके सामने एक इंटरफेज खुलेगा जहां आपको मांगी हुई जानकारी डालनी होगी.
- इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करें और आपके सामने रिजल्ट खुलकर आ जाएगा.
- रिजल्ट को सही से चेक करें औ डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकलवा लें.

जरूर पढ़ लें ये जानकारी 

आपको जानकारी के लिए बता दें इस बार कुल 9279 केंडिडेट्स ने TANCET MCA इम्तिहान में हिस्सा लिया था. जिसमें से 22774  केंडिडेट्स एग्जाम में अपीयर हुए थे. टीएएनसीईटी के साथ-साथ यूनिवर्सिटी सीटा का भी रिजल्ट जारी करेगी. दोनों ही एग्जाम के स्कोरकार्ड 20 अप्रैल से 20 मई तक जारी होगा. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जरूर विजिट करें. आपको जानकारी के लिए बता दें उम्मीदवारों को वेबसाइट खोलने में दिक्कत का सामना करना पडृ सकता है. ऐसे में कोशिश करते रहें.

Trending news