Uttar Pradesh: माफिया अतीक के बेटों ने कोर्ट से मांगी सुरक्षा, कहा जान को है खतरा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1748861

Uttar Pradesh: माफिया अतीक के बेटों ने कोर्ट से मांगी सुरक्षा, कहा जान को है खतरा

Uttar Pradesh: माफिया अतीक अहमद के जेल में बंद दो बेटों उमर और अली ने जेल में सुरक्षा की मांग की है. दोनों भाई अलग अलग जेल में है. अली प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में है.

Uttar Pradesh: माफिया अतीक के बेटों ने कोर्ट से मांगी सुरक्षा, कहा जान को है खतरा

Uttar Pradesh: माफिया अतीक अहमद के जेल में बंद दो बेटों उमर और अली ने जेल में सुरक्षा की मांग की है. दोनों बेटों के मुताबिक उनकी जान को खतरा है. जिसको लेकर के दोनों भाईयों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय एक याचिका दायर की थी. जिस पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भाइयों द्वारा दायर मामलों की सुनवाई की अगली तारीख 12 जुलाई तय की है. दोनों भाईयों ने अदालत से गुजारिश की है की सुरक्षा कारणों से उनसे जुड़ी सभी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की जाए.

न्यायलय से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर आवश्यक होतो जेल परिसर में ही पूछताछ की जाए. न्यायलय ने दायर मामलों की सुनवाई की अगली तारीख 12 जुलाई तय की है. माफिया अतीक का बड़ा बेटा उमर फिलहाल लखनऊ जेल में बंद और दूसरा बेटा  अली प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में कैद है.

दोनों भाईयों ये है मामला
दोनों भाईयों यानी उमर और अली द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और मंजीव शुक्ला की खंडपीठ ने याचिकाकर्ताओं के वकील को पूरक हलफनामा दायर करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है.दोनों भाईयों का नाम उमेश पाल हत्याकांड की जांच के दौरान नाम सामने आया था. लेकिन पुलिस ने अभी तक दोनों भाईयों के इस मामले खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है.

कैसे हुई उमेश पाल की हत्या
उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को  प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में उस समय कर दी गई जब उसके साथ पुलिस के दो सुरक्षा गार्ड भी साथ में थे जिसका नाम संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह सुरक्षा ड्यूटी में घर पर मौजूद थे तभी तीनों गोली मारकर हत्या कर दी.

खजूर खाने के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान 

कौन है माफिया अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ की अस्पताल लेकर जाते समय पुलिस कस्टडी अपराधियों ने 15 अप्रैल को गली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अतीक और उसके भाई पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

Trending news